मार्च 2023 में बिजली कर्मियों के प्रदेशव्यापी हड़ताल में निलंबित किए गए आजमगढ़ के मुख्य अभियंता एएन सिंह को सेवानिवृत्ति से एक दिन पहले शुक्रवार को डिमोशन की सजा दी गई है। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन प्रबंधन ने उन्होंने डिमोट कर अधीक्षण अभियंता बना दिया है। प्रबंधन के इस फैसले से बिजली इंजीनियरों में जबर्दस्त रोष है। प्रदेश भर के बिजली इंजीनियर शनिवार को पूरे प्रदेश में विरोध सभा करेंगे।
उत्तर प्रदेश विद्युत परिषद अभियंता संघ के महासचिव जितेंद्र सिंह गुर्जर ने विरोध सभा की जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि मार्च 2023 में निलंबित किए गए मुख्य अभियंता एएन सिंह को पिछले महीने ही सेवा में बहाल किया गया था। उन्होंने कहा है कि प्रबंधन का यह फैसला ऊर्जा मंत्री के निर्देशों के खिलाफ है।
अभियंता संघ की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि अत्यंत दुर्भाग्य की बात है कि 19 मार्च 2023 को ऊर्जा मंत्री द्वारा चेयरमैन उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन को निर्देश दिए गए थे कि आंदोलन के दौरान की गई समस्त उत्पीड़नात्मक कार्रवाइयां वापस ली जाएं। मंत्री के उक्त निर्देश के विपरीत शुक्रवार को 18 महीने बाद मुख्य अभियंता को पदावनत कर अधीक्षण अभियंता बना दिया गया है।
संघ ने चेयरमैन से अनुरोध किया है कि इस अन्यायपूर्ण आदेश को तत्काल वापस लें अन्यथा की स्थिति में उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत परिषद अभियंता संघ के आह्वान पर समस्त ऊर्जा निगमों के तमाम अभियंता शनिवार को कार्यालय समय के बाद जनपदों, परियोजनाओं और राजधानी लखनऊ में विरोध सभाएं करेंगे। लखनऊ में विरोध सभा शक्ति भवन मुख्यालय पर होगी। लखनऊ के समस्त अभियंताओं से अपील की गई है कि वे शक्ति भवन मुख्यालय पर शाम पांच बजे विरोध सभा के लिए एकत्र हों। अन्याय के विरुद्ध निर्णायक अंजाम तक शांतिपूर्ण ढंग से विरोध जारी रहेगा।