सोनभद्र,संवाददाता। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग के बैनर तले एकजुट विभिन्न जातियों के लोगों ने जातिगत जनगणना कराने की मांग समेंत नौ सूत्री मांगों को लेकर कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। पिछड़ा वर्ग के सदस्यों ने जातिगत जनगणना कराए जाने की मांग की। चेतावनी दी कि यदि मांगें पूरी नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा। सभा के बाद राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। भारत मुक्ति मोर्चा व राष्ट्रीय पिछड़ा मोर्चा के बैनर तले एकजुट पिछड़ा वर्ग के विभिन्न जातियों के लोगों ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जातिगत जनगणना कराए जाने की मांग की। कहाकि जब तक देश में जातिगत जनगणना नहीं होगी। तब तक आरक्षण का वास्तविक लाभ नहीं मिल पाएगा। इससे पिछड़ी जाति के लोगों को काफी क्षति हो रहा है। लक्ष्मी नारायण ने कहा कि आबादी की गणना की जाए। उसी आधार जाति का आरक्षण लागू किया जाए। मुख्य कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विवेक सिंह पटेल ने कहाकि देश के सभी 31 राज्यों के सभी जिलों में अपनी नौकरी मांगों को लेकर जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया गया। अभी भी देश के कई प्रदेशों 27 प्रतिशत आरक्षण भी ओबीसी का लागू नहीं है। इससे जनता में आक्रोश व्याप्त है। आने वाले समय में जातिगत जनगणना करके आरक्षण बढ़ाया जा और इससे दलित समाज को बड़े पैमाने पर लाभ मिलेगा। कार्यक्रम का संचालन रमेश पटेल ने किया। इस अवसर पर शिवपूजन धनकर, सूर्यभान मौर्य, जोखन, महेंद्र पाल, अजय कुमार,भाई, आकश, रजिंद्र, मुलायम सिंह, प्रेम नाथ, मनीष पटेल, अशोक, विनय कुशराम,भोलानाथ, महेंद्र पाल इत्यादि उपस्थित रहे।