पलवल रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम के कारण अगले महीने अलग अलग तारीखों में यूपी से गुजरने वाली वंदेभारत समेत एक दर्जन ट्रेनें रद्द रहेंगे। रेलवे ने ट्रेनों के निरस्तीकरण के साथ ही कुछ का मार्ग परिवर्तन, शॉर्ट टर्मिनेट, शॉर्ट ऑरिजनेट भी किया है। आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि आगरा कैंट-पलवल पैसेंजर 29 अगस्त से 17 सितंबर तक, पलवल-आगरा कैंट पैसेंजर 30 अगस्त से 17 सितंबर तक निरस्त रहेगी। वंदेभारत एक्सप्रेस को भी 17 सितंबर को रद्द किया गया है।
मुंबई सीएसटी-अमृत्तसर पंजाब मेल 3 से 15 सितंबर तक, अमृत्तसर-मुंबई सीएसटी पंजाब मेल 6 से 18 सितंबर तक, खजुराहो-कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस 5 से 16 सितंबर तक, कुरुक्षेत्र-खजुराहो एक्सप्रेस 6 से 17 सितंबर तक, आगरा कैंट-होशियारपुर 4 से 17 सितंबर तक, होशियारपुर-आगरा कैंट 5 से 18 सितंबर तक, गतिमान एक्सप्रेस 7 से 12 सितंबर तक और 14 से 17 सितंबर तक रद्द रहेगी।
इसके अलावा जबलपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 5 से 16 सितंबर तक, निजामुद्दीन-जबलपुर एक्सप्रेस 6 से 17 सितंबर तक, ताज एक्सप्रेस 6 से 17 सितंबर तक, डॉ. आंबेडकर नगर-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस 4 से 18 सितंबर तक, नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस 6 से 17 सितंबर तक निरस्त रहेगी।
पातालकोट एक्सप्रेस 4 से 18 सितंबर तक, रानी कमलापति-निजामुद्दीन वंदेभारत-रानी कमलापति वंदेभारत एक्सप्रेस 17 सितंबर को, दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस 4 और 11 सितंबर को, नागपुर-अमृत्तसर एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 7, 14 सितंबर को निरस्त रहेगी। इसके साथ ही श्रीधाम एक्सप्रेस 5 से 17 सितंबर तक मथुरा जं. स्टेशन से चलेगी। काम के चलते रेलवे ने करीब एक दर्जन ट्रेनों को बदले हुए मार्ग से चलाने की भी घोषणा की है।