सोनभद्र, संवाददाता। जिले में एक सितंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संभावित दौरे को लेकर जिला प्रशासन तैयारी में जुट गया है। गुरुवार को प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम स्थल का कमिश्नर व डीआईजी ने निरीक्षण किया। इस दौरान संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
संत कीनाराम पब्लिक स्कूल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संभावित दौरा है। वह यहां पर लोढ़ी में संत कीनाराम की प्रतिमा का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद सभा को भी संबोधित करेंगे। हालांकि इसको लेकर अभी कोई प्रोटोकाल नहीं आया है। लेकिन संभावित दौरे को देखते हुए प्रशासन तैयारी में जुट गया है। संत कीनराम स्कूल के बगल में हेलीपैड का निर्माण भी शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा विद्यालय में पंडाल बनाए जा रहे हैं। उरमौरा से लेकर लोढ़ी तक सड़कों को चकाचक करने का काम किया जा रहा है। इसको देखते हुए गुरुवार को मंडलायुक्त मिर्जापुर डा. मुथुकुमार स्वामी बी. एवं पुलिस उप महानिरीक्षक, विन्ध्यांचल परिक्षेत्र आरपी सिंह, जिलाधिकारी बीएन सिंह व पुलिस अधीक्षक डा. यशवीर सिंह ने प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का गहनता से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पार्किंग स्थल, बैरीकेटिंग, हेलीपैड, साफ-सफाई, मंच पंडाल के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लेते हुए मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।