सोनभद्र, संवाददाता। राबर्ट्सगज कोतवाली क्षेत्र के बुड़हर कला गांव में बुधवार को प्रशासन ने भारी संख्या में फोर्स के साथ पहंुच कर ग्राम समाज की जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा कर बनाये गये करीब दर्जन भर मकानों को बुलडोजर चलवाकर जमींदोज कर दिया। बताया जाता है कि प्रशासन ने यह कार्रवाई उच्च न्यायलय प्रयागराज के आदेश पर किया है।
ग्राम पंचायत बुड़हर कला गांव में विशेष जाति के लोगों ने ग्राम समाज की जमीन पर अवैध तरीके से कब्ज़ा कर उसपर रिहायसी मकान बना लिया था। स्थानीय प्रशासन को अवैध तरीके से ग्राम समाज की जमीन पर बनाये गये मकान को गिराये जाने के लिए गांव के लोगों ने कई बार प्रार्थना पत्र दिया लेकिन प्रशासन ने अवैध तरीके से बनाये गये मकानों को गिराने से अपना कदम पीछे खींच लिया। मामला न्यायलय में जाने के बाद आदेश मिलते ही तहसीलदार,नायब तहसीलदार राबर्ट्सगंज प्रभारी निरीक्षक सतेन्द्र कुमार राय कोतवाली राबर्ट्सगंज ने फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर बुलडोजर चलवाकर ग्राम समाज की जमीन पर बनाये गये आठ अवैध मकानों को ढहवा दिया। मकान गिराये जाते समय परिवार के सदस्य प्रशासन के सामने मकान न गिराये जाने का अनुरोध करते रहे,लेकिन प्रशासन ने कुछ भी नहीं सुना, गांव में अवैध कब्जा हटवाने की करवाई घंटों चलती रही।