चौधरी चरण सिंह विवि कैंपस में एमए, एमकॉम, एमएससी, एमएससी एजी, पीजी डिप्लोमा और सर्टिफिकेट सहित ट्रेडिशनल-प्रोफेशनल कोर्स में पहली कटऑफ मंगलवार शाम जारी हो गई। कैंपस में इस मेरिट से प्रवेश आज से 30 अगस्त तक होंगे। इसके बाद विवि दूसरी कटऑफ जारी करेगा। विवि कैंपस में पीजी के विभिन्न कोर्स के लिए दो हजार से अधिक विद्यार्थी पंजीकृत हैं। उक्त मेरिट में शामिल छात्र अपनी लॉगइन आईडी से ऑफर लेटर डाउनलोड कर सकते हैं।
कॉलेजों में अभी पंजीकरण जारी रहेंगे विवि से संबद्ध कॉलेजों में स्नातक-स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष के लिए फिलहाल पंजीकरण जारी रहेंगे। दोनों कक्षाओं में 31 अगस्त तक पंजीकरण करा सकते हैं। स्नातक में दूसरी ओपन मेरिट के लिए पंजीकरण किए जा सकेंगे, जबकि पीजी में पहली मुख्य मेरिट के लिए। कॉलेजों में स्नातक की 60 फीसदी से अधिक सीटें खाली हैं। गृह विज्ञान की आरएसी 17 को विवि में गृह विज्ञान में मुक्त श्रेणी में पीएचडी के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों की शोध सलाहकार समिति (आरएसी) की बैठक 17 सितंबर को दस बजे से गृह विज्ञान विभाग में होगी।
कैंपस बीकॉम ऑनर्स के फॉर्म 29 तक
कैंपस में जारी बीकॉम ऑनर्स में पंचम सेमेस्टर के चुनिंदा विषय कोड की बाह्य परीक्षा दुबारा होंगी। इसमें शामिल 31 छात्र आज से परीक्षा फॉर्म भरकर 29 अगस्त तक प्रक्रिया पूरी कर दें। 30 तक फॉर्म सत्यापित करने अनिवार्य होंगे।
एमएड की पहली सूची जारी
विवि ने कैंपस एवं सबंद्ध एमएड कॉलेजों में काउंसिलिंग के बाद पहली सूची जारी कर दी है। छात्रों को उनकी रैंक और प्राथमिकता के आधार पर कॉलेज आवंटित किए गए हैं। छात्रों को निर्धारित अवधि में आवंटित कॉलेज में प्रवेश लेना होगा। विवि ने चुनौती मूल्यांकन का परिणाम जारी कर दिया है।