सीएम योगी आदित्यनाथ आज अलीगढ़ जिले के खैर में आ रहे हैं। वह सोमना रोड स्थित गरुकुल पब्लिक स्कूल में रोजगार मेले का शुभारंभ, टैबलेट वितरण व जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान 675 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी किया जाएगा।सीएम योगी रोजगार मेले में पांच हजार युवाओं को रोजगार प्रमाण पत्र सौपेंगे। रोजगार मेले में 50 कम्पनियों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। इसमें टाटा मोटर्स क्वीस कंपनी, फिलिपिकार्ड, हाली हर्ब, टाटा स्टिप समेत अन्य कंपनिया शामिल होंगी। इसके अलावा एक हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को टैबलेट भी दिए जाएंगे।
प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 11: 55 बजे तहसील खैर के सोमना रोड स्थित गुरुकुल पब्लिक स्कूल पहुंचेंगे। दोपहर 12 से 1 बजे तक रोजगार मेले का शुभारम्भ, टैबलेट वितरण एवं जनसभा को सम्बोधित किया जाएगा। दोपहर एक बजे से डेढ़ बजे तक जनप्रतिनिधियों के साथ एवं डेढ़ बजे से दो बजे तक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। आधा घंटे का समय आरक्षित रखा गया है। दो बजकर 40 मिनट पर ग्राम उदयगढ़ी स्थित हैलीपैड से राजकीय हैलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान करेंगे। सीएम 675 करोड़ की 304 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे, जिसमें 209 करोड़ की 113 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं 465.98 करोड़ की 191 परियोजनाएं शामिल हैं।
स्टेट यूनिवर्सिटी, डिफेंस कॉरीडोर, टीपी नगर की देंखेंगे प्रगति
सीएम योगी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान राजा महेन्द्र प्रताप सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी, डिफेंस कॉरीडोर, टीपी नगर की प्रगति देखेंगे। इसके अलावा शासन की अन्य परियोजनाओं व जिले में चल रहे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट को भी पीपीटी के माध्यम से देखेंगे।