ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। नगर पंचायत ओबरा अंतर्गत चोपन रोड स्थित हेलो स्कूल आफ एक्सीलेंस में जन्माष्टमी की रंगारंग सेलीब्रेट की धूम रही।स्कूल में शनिवार को आयोजित श्री कृष्ण जन्माष्टमी समारोह में श्रीकृष्ण व राधा का रूप धरे बच्चे आकर्षण का केन्द्र बने रहे।बच्चों ने मै बरसाने की छोरी न कर तू मुझसे बरजोरी, तू कारो मै गोरी अपना मेल नही मै तोसे बांधू प्रीत की डोरी करता खेल नही।गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर लोगो को भक्तिरस में लीन कर दिया।इसी क्रम में श्याम बंशी बजाते हो मुझे बुलाते हो मुझे दीवाना बनाते हो की प्रस्तुति ने श्रीकृष्ण भक्ति की शमा बांधी।गोकुल में बजे बधाई कन्हैया जनम लियो गीत पर प्रस्तुत नृत्य में बच्चों ने वाह वाही लूटी।इस समारोह को सम्बोधित करते हुये प्रधानाध्यापिका नाहिद खान ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने हमे प्रेम, करूणा व न्याय के मार्ग पर चलने का जो उपदेश दिया है वह भविष्य में भी प्रासंगिक रहेगी।श्री कृष्ण के जन्म की कहानी बहुत ही अद्भूत और समय और काल की मांग थी।श्रीमती नाहिद ने कहा श्रीकृष्ण जी अपने जीवन में चुनौतियो का सामना करते रहे और हमे साहस व स्थिरता से जीवन की कठिनाईयो का सामना करने की सीख दी।इस अवसर पर मुख्य रूप से शिक्षिका बाबी राय, अलका अग्रवाल, पूनम गुप्ता, केसरी लूबना, शादिया आदि मौजूद रहीं।कार्यक्रम का संचालन प्रबन्धक शमशाद आलम ने किया।