म्योरपुर (प्रभात मिश्रा)
म्योरपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के आश्रम मोड पर मुर्धवा-बीजपुर मार्ग की हालत काफी खराब हो गई है।ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के पूर्व से ही सड़क खराब है, लेकिन इसकी मरम्मत अभी तक नहीं हो सकी है।उन्होंने जल्द सड़क मरम्मत कराया जाने की मांग की है।म्योरपुर विकास खंड के खैराही ग्राम पंचायत में आश्रम मोड़ पर मुर्धवा-बीजपुर मार्ग की हालत इन दिनों काफी खराब हो गई है।इस मार्ग पर लोगों का चलना दूभर हो गया है।जगह-जगह खराब हुई सड़क को लेकर ग्रामीणों ने कई बार मरम्मत की मांग भी की, लेकिन अभी तक इसका कोई असर नहीं पड़ा है।आश्रम मोड पर गंभीरपुर तिराहे, किरवानी मोड और आश्रम मोड पर तमाम जगहों पर मार्ग की हालत का भी खराब हो गई है।ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की हालत इतनी खराब हो गई है कि आए दिन लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं।कहा दो पहिया वाहन सवारों को तो खासी परेशानी उठानी पड़ रही है, दोपहिया वाहन सवार आए दिन गिरकर चोटिल हो जा रहा है।कहा चार पहिया वाहनो के भी टायर आए दिन फट जा रहे हैं।इससे रहवासियों को टायर फटने के बाद पत्थर लगने का खतरा बना रह रहा है।ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन हो रहे हादसों की वजह से लोगों में भय व्याप्त हो गया है।ग्रामीणों प्रेम शंकर सिंह, विमलेश, मिथिलेश, दीपेंद्र सिंह, अमरेंद्र, अभिषेक सिंह, विद्या आदि लोगों ने तत्काल सड़क बनाई जाने की मांग की है।उन्होंने कहा कि बरसात पूर्व से ही सड़क बनाई जाने की मांग की जा रही है, लेकिन अब तक विभाग के किसी भी अधिकारी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा।उन्होंने जल्द सड़क मरम्मत कराया जाने की मांग की है।