रेणुकूट (अमिताभ मिश्रा)
रेणुकूट। हिण्डाल्को द्वारा संचालित आदित्य बिड़ला इण्टरमीडिएट कॉलेज में रक्षाबन्धन के उपलक्ष्य राखी प्रदर्शनी लगाई गई।जिसमें विद्यार्थियों ने स्वनिर्मित राखियों के साथ-साथ पूजा थाली का प्रदर्शन किया।प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि, विद्यालय की प्रबंधक वनिता वासनिक ने प्रधानाचार्य दयानन्द शुक्ल व उप-प्रधानाचार्य विजय भागवत पाटिल के साथ फीता काटकर किया।इस अवसर पर विद्यार्थियों ने भाई -बहन के प्रेम का प्रदर्शन करते हुए एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।
प्रदर्शनी में लगभग 100 विद्यार्थियों ने राखी व पूजा थाली बनाकर अपनी उत्कृष्ट हस्तकला का प्रदर्शन किया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के साथ प्रधानाचार्य, उप-प्रधानाचार्य तथा वरिष्ठ शिक्षक त्रिवेणी प्रसाद दुबे व सभी उपस्थित सदस्यों ने पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षों को राखी बांधकर उन्हें संरक्षित करने का संकल्प लिया। अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि ने रक्षाबन्धन के महत्व को बताते हुए सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं।साथ ही पर्यावरण संरक्षण संकल्प को बेहद सराहनीय कदम बताया।कला शिक्षक सत्येन्द्र सिंह व शिक्षिका मंजू बाला जिन्दल द्वारा संयोजित इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा।