डाला (गुड्डू तिवारी/राकेश अग्रहरि)
डाला। अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के आवासीय परिसर में एक कर्मचारी के घर चोरों ने लाखों के गहने पर हाथ फेर दिया।डाला पुलिस मिले तहरीर के आधार पर छानबीन में जूट गई। जानकारी के मुताबिक सीमेंट कंपनी में कार्यरत कर्मचारी रमेश कुमार सिंह पुत्र श्याम नारायण सिंह निवासी हाल पता रुम नंबर एस एफ 88, हॉस्पिटल के पास सेक्टर बी ने डाला चौकी में वाट्सएप से तहरीर देकर बताया कि पन्द्रह अगस्त को अपने घर के दरवाजा को बंद करके आवश्यक कार्य से बाहर गए थे।सोमवार की सुबह पड़ोसी ने मोबाइल पर जानकारी दिया कि आपके घर के दरवाजा का लॉक टूटा हुआ है, जिसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दिया गया।डाला पुलिस व पड़ोसियों ने घर के अंदर जाकर देखा तो अलमारी का भी लॉक टूटा हुआ था जिसमें 3 मंगल सूत्र, 2 बाली, 1 झुमका, 1 चैन, 3 अंगूठी, 4 जोड़ी पायल, 1 छागल आदि सोना व चांदी का आभूषण रखा हुआ था जो गायब हो गया है।पीड़ित द्वारा आभूषणों की कीमत लगभग 6 लाख रुपया बताया जा रहा है।साथ ही पीड़ित रमेश ने बताया कि घर पहुंचने पर स्पष्ट हो पाएगा कि और क्या-क्या चोरी हुआ है।चोरी की घटना से आवासीय परिसर में रह रहे कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।निजी कंपनी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लोगों में तरह तरह की चर्चा व्याप्त है।इस सन्दर्भ में चोपन थाना प्रभारी निरीक्षक चोपन विजय कुमार चौरसिया ने बताया कि निजी कंपनी द्वारा सुरक्षा की व्यवस्था स्वयं की जाती है।बिना अनुमति के किसी को प्रवेश नहीं करने दिया जाता है।जांच पड़ताल की जा रही है।