रेणुकूट (अमिताभ मिश्रा)
रेणुकूट। ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड रेणुकूट के इकाई प्रमुख मनीष गर्ग, मानव संसाधन प्रमुख राजीव दुबे एवं कर्मचारी संबंध प्रमुख निमिषा सिंह के कुशल मार्गदर्शन में संचालित सीएसआर विभाग के अमरनाथ सिंह, चांदनी निर्मल, अर्चना तिवारी के उपस्थिति में ग्राम मकरा के पूर्व प्रधान सीता देवी एवं ग्रासिम स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर विजयलक्ष्मी त्रिपाठी द्वारा मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना के बाद 20 अनपढ़ महिलाओं के नामांकन होने के साथ ही महिला प्रौढ़ शिक्षा केंद्र का शुभारंभ किया गया।केंद्र का संचालन जनपद में कार्य कर रही कश्यप दिव्य ज्योति सेवा सोसायटी द्वारा केंद्र प्रशिक्षिका साधना पांडेय के माध्यम से संपन्न होगा।सीएसआर के अमरनाथ सिंह ने बताया कि महिलाओं को अक्षर एवं अंक ज्ञान की जानकारी देकर समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया जाएगा।वही सोसायटी अध्यक्ष सुभाष राय ने बताया कि इस कार्यक्रमों में महिलाओं को पढ़ने और लिखने की शिक्षा देने के साथ-साथ उन्हें डिजिटल साक्षरता और व्यावसायिक कौशल भी सिखाया जायेगा।इससे उन्हें अपने जीवन में सुधार करने और बेहतर अवसर प्राप्त करने में मदद मिलेगी।कार्यक्रम में विकास शर्मा, राम भगत यादव, संतोष आदि उपस्थित रहे।