Javelin Throw’s ‘Eternal Record’: क्या आप जानते हैं कि जेवलिन थ्रो में सबसे लंबा थ्रो किसने किया था? या क्या आप जानते हैं कि सबसे लंबे थ्रो का एक महारिकॉर्ड भी बना था जिसे बाद में अमान्य करार दे दिया गया? आज हम आपको जेवलिन थ्रो के उस सबसे रोमांचक किस्से के बारे में बताएंगे.
हाल ही में खत्म हुए पेरिस ओलंपिक ने एथलेटिक्स के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ा है. पाकिस्तान के अरशद नदीम ने जेवलिन थ्रो में 92.97 मीटर का एक जबरदस्त थ्रो करते हुए न केवल ओलंपिक स्वर्ण पदक जीता, बल्कि इस खेल में एक नया रिकॉर्ड भी स्थापित किया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस रिकॉर्ड की तुलना एक और ऐतिहासिक थ्रो से की जा सकती है.
उवे होन का इटरनल रिकॉर्ड
जर्मन ट्रैक एंड फील्ड स्टार उवे होन ने एक बार जेवलिन थ्रो में एक अविश्वसनीय 104.80 मीटर का थ्रो किया था. यह एक ऐसा रिकॉर्ड था जिसने पूरी दुनिया को दंग कर दिया था. यह एक ऐसा थ्रो था जो मानो गुरुत्वाकर्षण के नियमों को चुनौती दे रहा हो. लेकिन दुर्भाग्य से, बाद में इस रिकॉर्ड को अमान्य कर दिया गया. उवे होन ने यह उपलब्धि साल 1984 में बर्लिन में एक एथलेटिक्स चैंपियनशिप में ओलंपिक दिवस पर हासिल की थी. होन 100 मीटर से अधिक भाला फेंकने वाले एकमात्र एथलीट हैं. उनके थ्रो को ‘अनंत विश्व रिकॉर्ड’ (Eternal Record) माना जाता है. क्योंकि साल 1986 में भाले का एक नया डिजाइन पेश किया गया था जिसके कारण रिकॉर्ड बुक को रीसेट करने की जरूरत थी. फिर इस रिकॉर्ड को अनंत, अविनाशी, शाश्वत घोषित कर दिया गया.
ये भी पढ़ें- सरहदों का खेल, पाकिस्तान से आए थे नीरज चोपड़ा के पुरखे, जानिए किस कम्युनिटी से है ताल्लुक?
अरशद नदीम को नया जेवलिन खरीदने के लिए क्राउड फंडिंग करनी पड़ी. (AP)
पाकिस्तान के लिए गौरव है नदीम का थ्रो
अरशद नदीम का 92.97 मीटर का थ्रो एक आधुनिक युग का रिकॉर्ड है. यह एक ऐसे दौर में आया है जब तकनीक और प्रशिक्षण के तरीके बेहतर हुए हैं. उनकी सफलता, पाकिस्तान के लिए गौरव का क्षण है और यह दिखाता है कि एशियाई एथलीट भी विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम हैं. अरशद नदीम का रिकॉर्ड एक शानदार उपलब्धि है और यह दर्शाता है कि जेवलिन थ्रो में लगातार नए कीर्तिमान स्थापित किए जा रहे हैं.