विंढमगंज (वीरेंद्र कुमार)
विंढमगंज। विकास खण्ड दुद्धी के अंतर्गत धरती डोलवा गांव में सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनुसूचित जाति जनजाति पर दिए गए फैसले के विरोध में 21 अगस्त को प्रस्तावित भारत बंद को लेकर धरतीडोलवा के शिव मंदिर प्रागंण में अनुसूचित जाति समाज के प्रबुद्ध जनों की एक बैठक आयोजित की गई।बैठक की अगुवाई ग्राम प्रधान सुरेंद्र पासवान ने किया एवं संचालन रमेश चंद्र कुशवाहा ने किया।सुरेंद्र पासवान ने बताया कि बैठक में 21 अगस्त को आहूत भारत बंद को सफल बनाने पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।कहा कि बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर ने संविधान में अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति को जो अधिकार दिया है, उसमें छेड़-छाड़ नहीं की जानी चाहिए।वहीं रमेश चंद्र कुशवाहा ने बताया कि अनुसूचित जाति के आरक्षण में क्रीमी लेयर को लेकर सभी संगठन एकजुट हो रहे हैं और इसके विरोध में 21 अगस्त को भारत बंद का एलान किया है।पूरे देश में अलग-अलग जगहों में एक साथ बैठक हो रही है और इस बंद का समर्थन अनुसूचित जनजाति भी कर रही है।आगे की संगठन का जैसा आदेश आएगा हम लोग भी पुरे तन मन से समर्थन करेंगे।बैठक में अमरेश भारती, विजय पासवान, राकेश पासवान, गिरवर पासवान, संतोष, राजेश, संजय,कैलाश, सत्यानंद सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।