बीजपुर (रामबली मिश्रा)
बीजपुर। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा डोडहर निवासी चार लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आने से शुक्रवार को झुलस गए जिसमे एक की मौत हो गई वही तीन का इलाज किया जा रहा हैं।ग्राम प्रधान डोडहर छत्तर पाल ने बताया की प्रेम चंद, राम चंद पुत्रगण रामगोबिंद व धीरज पुत्र शोभ नाथ मिटीहिनि रिहंद जलाशय में मछली मरने गए थे तभी अचानक शुक्रवार को गरज तड़क के साथ गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में तीनों लोग आ गए।आस पास के लोगो ने इसकी सूचना परिजनों को दिया।मौके पर पहुंचे परिजनों ने वाकया देख सन्न रह गए।आनन फानन में परिजनों ने एनटीपीसी रिहंद के धन्वंतरी चिकित्सालय ले गए जहा चिकित्सको ने प्रेमचंद 19 पुत्र रामगोबिन्द को मृत घोषित कर दिया वही रामचंद पुत्र रामगोबिंद को गंभीरावस्था में बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र रेफर कर दिया।धीरज पुत्र शोभनाथ का इलाज करके छोड़ दिया गया।वही दूसरी घटना आकाशीय बिजली से रामानुज पाल 56पुत्र भगत डोडहर, बेलौहा टोला अपने घर पर थे।इसी बीच वह भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से झुलस गए।परिजन तत्काल एनटीपीसी के धनवंतरी चिकित्सालय ले गए जहा इलाज कर छोड़ दिया गया।बरसात के दिनों में परियोजना के आस पास अक्सर आकाशीय बिजली के प्रकोप से लोग असमय काल के गाल में समा जा रहे हैं।सप्ताह भर में झीलों में दस जानवर व पुनर्वास प्रथम के रामकुमार पुत्र समयलाल की मौत बरन नदी पर हो गई थी।जब भी गरज तड़क होता है तो थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली से मौत हो जाती हैं।इसके प्रति लोगो ने बचाव के उपाय किए जाने की।मांग कई बार किया है लेकिन जिम्मेदारो द्वारा आज तक कोई ठोस उपाय नहीं गया।