4म्योरपुर (प्रभात मिश्रा)
– भाठ क्षेत्र में रही 78वें स्वतंत्रता दिवस की धूम
म्योरपुर। स्थानीय विकास खंड के भाठ इलाके में स्वतंत्रता दिवस की बृहस्पतिवार को धूम रही।इस दौरान कुलडोमरी, जोगेंद्रा, रणहोर व पिपरी ग्राम पंचायतों में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। भाठ क्षेत्र के नाम से जाने जाने वाले इस इलाके के लोगों में स्वतंत्रता दिवस का उल्लास सर चढ़कर बोल रहा था।ग्राम पंचायत अधिकारी सुरेंद्र कुमार की अगुवाई में स्वतंत्रता दिवस का उल्लास और दुगना हो गया।कुलड़ोमरी, पिपरी से शुरु हुआ सफर रणहोर होते हुए जोगेंद्रा तक पहुंचा।इस दौरान उन्होंने कहा कि आजादी का जश्न हम सबको मनाते हुए देश के बलिदानियों को याद रखना चाहिए।जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति दे कर हम सबको आजादी दिलाई।आज उन्हीं वीर सपूतों की देन है कि हम स्वतंत्र देश के नागरिक हैं।कुलड़ोमरी ग्राम पंचायत में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का आयोजन सामुदायिक भवन खजुरा में हुआ, जबकि जोगेंद्रा में पंचायत भवन, मिनी स्टेडियम एवं ग्राम वाटिका में विभिन्न आयोजन किए गए।इसके अलावा रणहोर व पिपरी में ग्राम पंचायत में पंचायत भवन पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस मौके पर कुलडोमरी प्रधान भोला प्रसाद, पिपरी प्रधान शकुंतला देवी, जोगेंद्रा प्रधान द्वारिका प्रसाद, रणहोर प्रधान बसंती देवी, बाबुआराम दुबे, कृष्णा दुबे, प्रदीप बैसवार छोटे लाल यादव निर्माण कार्य समिति अध्यक्ष दिनेश पटेल, ग्राम पंचायत सदस्य हृदय लाल, गोरखनाथ, सफाईकर्मी कामता यादव, धर्मेंद्र गुप्ता, समाजसेवी मंडी यादव, तकनीकी शायक रामभुवन सिंह, पूर्व ग्राम प्रधान रणहोर अजय पांडेय, बबलू समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।