बीजपुर (रामबली मिश्रा)
बीजपुर। थाना क्षेत्र के ग्राम सभा झीलों टोला परवतवा के रामचंद्र गोंड के दस जानवरों की मौत आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हो गई।दर्दनाक हुए इस घटना से पशु पालक पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है।ग्राम प्रधान झीलों सतेंद सिंह ने बताया कि रामचंद्र गोंड निवासी झीलों टोला परवतवा ने अपने तीन बकरी, तीन बकरा, दो गाय, दो बैल को चरने के लिए छोड़ा था।इसी बीच मंगलवार की सायं हुई तेज गरज तड़क के साथ बारिश शुरू हुई, सभी जानवर एक वृक्ष के नीचे खड़े हो गए।अचानक आकाशीय बिजली के गिरने से दसों जानवरों की चपेट में आने से मौत हो गई।पशु चिकित्सा अधिकारी हेमंत कुमार ने बताया कि ग्राम प्रधान झीलों के द्वारा सूचना प्राप्त हुई है, सभी जानवरों का बुधवार की सुबह पोस्ट मार्टम किया जाएगा।वही पुनर्वास प्रथम के एक युवक रामकुमार 30 वर्ष पुत्र समयलाल की मौत बरन नदी में दोस्तो के साथ मछली मरने गया था।अचानक गरज तड़क के साथ बिजली गिरी उसकी चपेट में आने से मौत हो गई।इसकी जानकारी उसके पिता समयलाल ने दी।