म्योरपुर (प्रभात मिश्रा)
म्योरपुर। स्थानीय विकास खंड सभागार में मंगलवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक का आयोजन किया गया।इस मौके पर विभिन्न योजनाओं पर चर्चा के साथ ही विकास पर भी चर्चा की गई।बैठक में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।म्योरपुर ब्लॉक सभागार में आयोजित हुई क्षेत्र पंचायत की बैठक में सबसे पहले पिछली कार्रवाई पढ़कर सुनाई गई।इसके बाद बारी-बारी से स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, पशु, बिजली समेत तमाम विभागों के योजनाओं की विस्तार से चर्चा की गई।इस मौके पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने योजनाओं का लाभ दिलाए जाने की अपील की।इस मौके पर राज्य मंत्री संजीव गोंड ने कहा कि उनके क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो रहा है।कहा कि जहां भी कमी है उनके स्तर से पूरी भी की जाएगी।इसके अलावा उन्होंने डबल इंजन की सरकार के जरिए हो रहे विकास के बारे में भी बताया।बैठक देर से शुरू होने को लेकर एकबारगी सदस्यों ने हंगामा शुरू किया, लेकिन बीडीओ द्वारा समझाने के बाद सब शांत हो गए।कार्यक्रम के दौरान खंड विकास अधिकारी हेमंत सिंह, सहायक विकास अधिकारी पंचायत अजय सिंह, सुरेंद्र कुमार, रामदयाल प्रजापति, अरुण कुमार उपाध्याय, अरशद खान, अखिलेश दुबे, सीताराम, मनोज कुमार, नरेश जायसवाल, रामदास, संत कुमार गुप्ता समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।