बभनी (चंद्रसेन पांडेय)
बभनी। शासन के निर्देश पर मित्र वन का स्थापना छत्तीसगढ़ सीमा से सटे आसनडीह के जंगलों में मंगलवार को किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समाज कल्याण मंत्री व छत्तीसगढ़ विधायक दोनों ने संयुक्त रूप से पौध रोपण कर पर्यावरण संरक्षण की अपील की।मंगलवार को विकास खण्ड बभनी के छत्तीसगढ़ सीमा से सटे आसनडीह के जंगलों में वन विभाग के प्रयास से वन मित्र बैनर तले पौध रोपण किया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सजीव गोड़ राज्य मंत्री समाज कल्याण मंत्री व विशिष्ट अतिथि छत्तीसगढ़ के प्रतापपुर विधान सभा के विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते रही।होली लाइट पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया।होली लाइट विद्यालय के बच्चों ने वृक्ष बचाओ पर लघुकथा का मंचन भी किया।इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा भूमि पूजन व पौध रोपण कार्यक्रम किया गया।वन मित्र के बैनर तले बीस हेक्टेयर में 32 हजार पौधौ का रोपण किया गया।इसमे जंगली पौधों के साथ आम अमरूद सहित अन्य पौधों का रोपित किया गया।मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा बरगद, पाकड व पीपल के पौधों का रोपण किया गया।मुख्य अतिथि संजीव गोड़ राज्य मंत्री समाज कल्याण विभाग ने ग्रामीणों को कोरोना का उदाहरण देते हुए अधिक से अधिक पौध रोपण करने की अपील की जिससे लोगों को आक्सीजन मिल सके।विशिष्ट अतिथि शकुंतला सिंह पोर्ते प्रतापपुर विधान सभा छत्तीसगढ़ ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने वृक्ष को मां का दर्जा देकर लोगों को जंगल बचाने और पौध रोपण की अपील की है।कार्यक्रम के बाद सभी अतिथियो और विद्यालय के बच्चों को पौध वितरण कर एक पौधा मां के नाम लगाने व संरक्षित करने की अपील भी किया गया।इस दौरान प्रभागीय वनाधिकारी पिंपरी भानेन्द्र सिंह, अनिल कुमार उप प्रभागीय वनाधिकारी, वाड्रफनगर छत्तीसगढ़, सतीश कुमार श्रीवास्तव सदस्य वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन, मान सिंह गोड़ म्योरपुर ब्लाक प्रमुख, राजन सिंह, उप खंड अधिकारी उषा देवी, प्रेम प्रकाश चौबे वन क्षेत्राधिकारी बभनी, राम गोपाल दूबे, राजू वन दरोगा, सर्वेश यादव, अभिषेक चन्द गुप्ता डिप्टी रेंजर, सुरेन्द्र यादव, अरविंद तिवारी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।