सहारनपुर.11 अगस्त को पेरिस ओलंपिक 2024 समाप्त हो गया है. ऐसे में भारतीय एथलीट अपने देश वापस भी आ चुके हैं. भारत से कुल 117 एथलीट को पेरिस ओलंपिक में भाग लेने का मौका मिला था. लेकिन इनमें एक भारतीय एथलीट ऐसी भी हैं जिन्हें ओलंपिक में क्वालिफाई करने के बाद भी खेलने का मौका नहीं मिला. वो भारतीय एथलीट हैं सहारनपुर की प्राची चौधरी.
सहारनपुर के एक छोटे से गांव छबीरण की रहने वाली प्राची ने पेरिस ओलंपिक -2024 के लिए क्वालीफाई किया था, प्राची चौधरी ओलंपिक खेलने के लिए पेरिस भी गई थी लेकिन प्राची चौधरी को दौड़ने का मौका नहीं मिला. प्राची चौधरी ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि 400 मी० रिले दौड़ में मुझे फाइनल के लिए रोका गया था लेकिन सेमीफाइनल में ही भारत की महिला टीम ओलंपिक से बाहर हो गई इसलिए मुझे दौड़ने का मौका नहीं मिला.
नहीं टूटी हिम्मत
प्राची चौधरी बताती हैं कि पेरिस ओलंपिक में जो कुछ भी हुआ उस घटना से उनका मनोबल बिल्कुल भी नहीं टूटा है और वह इससे भी ज्यादा मेहनत करेगी और आने वाले दिनों में होने पहले से बेहतर प्रदर्शन कर देश के लिए मेडल लाने का काम करेंगी. प्राची का कहना है कि वह अगले ओलंपिक में वह जरूर दौड़ेंगी और देश के लिए मेडल जरूर लेकर आएंगी.
भावुक पलों को प्राची ने किया याद
प्राची ने पेरिस में हुए ओलंपिक सेमीफाइनल के दौरान अपने कुछ भावुक पलों को भी शेयर किया है. उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों के ऊपर काफी प्रेशर था. शायद यही कारण है कि उनकी टीम सेमीफाइनल में बाहर हो गई, हर इंडियन की आंखों में आंसू थे खिलाड़ियों के साथ-साथ फैंस का भी दिल टूट गया था, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और वह और अधिक मेहनत करेंगी और एशियन गेम्स खेल कर अपने को और बेहतर करेंगी.
ये है प्राची चौधरी का लक्ष्य
प्राची चौधरी बचपन से ही ओलंपिक में खेलना चाहती थी लेकिन शायद उनको नहीं पता था कि ओलंपिक में तो वह जाएंगी लेकिन उनको दौड़ने का मौका नहीं मिलेगा. प्राची चौधरी ने बताया कि पहली बार ओलंपिक देखा है भले ही दौड़ने का मौका न मिला हो लेकिन जुनून पूरा है. अगले ओलंपिक के लिए वह अच्छे से तैयारी करेंगी और भारत को मैडल जरुर दिलाएंगी.
Tags: Local18, Paris olympics 2024, Saharanpur news, Sports news, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED : August 13, 2024, 14:49 IST