बभनी (चंद्रसेन पांडेय)
– चपकी लैम्पस सचिव को किया सुपुर्द
बभनी। बभनी से शीश टोला की तरफ जा रहा रासायनिक यूरिया खाद रविवार की सुबह उपजिलाधिकारी दुद्धी ने पकड़ कर सीज कर दिया।रविवार की सुबह उपजिलाधिकारी सुरेश राय ने शीश टोला मार्ग के करमघट्टी गांव के समीप टेम्पू पे लदा 16 बोरी यूरिया खाद पकड़ कर सीज कर दिया और सहायक विकास अधिकारी कापरेटिव को जांच कर कार्यवाही का निदेश दिया है।उपजिलाधिकारी दुद्धी ने बताया कि खाद कालाबाजारी की शिकायत मिल रही थी जिसके तहत रविवार को महुअरिया मोड़ से शीशटोला छत्तीसगढ़ मार्ग पर जांच किया गया जिसमें जांच के दौरान करमघट्टी गांव के समीप टेम्पु से 16 बोरी खाद जा रहा था।रोकने पर खाद की खरीदारी पुष्ट नहीं हो पाया।श्री राय ने खाद को चपकी स्थित लैम्पस पर सचिव को सुपुर्द करते हुए कार्यवाही के लिए सहायक विकास अधिकारी कापरेटिव को निर्देश दिए हैं।उपजिलाधिकारी के द्वारा अल सुबह कार्यवाही से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।इस दौरान महुअरिया मोड़ पर स्थित दुकानों पर भी खाद के बावत जांच किया गया।उन्होंने बताया खाद कालाबाजारी व ग्रामीणों को न मिलने की शिकायत मिल रही थी।