बभनी (चंद्रसेन पांडेय)
बभनी। थाना क्षेत्र के अलग-अलग गाँवो में वृहस्पतिवार की देर शाम वज्रपात से एक किसान की मौत हो गई जबकि दूसरे गांव में किशोर गंभीर रूप से झुलस गया। झुलसे युवक का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी में चल रहा है।जानकारी के अनुसार धरमजीत 31 पुत्र होती लाल निवासी घघरी की वृहस्पतिवार को देर शाम वज्रपात से मौत हो गई।परिजनों के मुताबिक शाम को धरमजीत खेत पर अपना खेत क्यारी देखने गया था।इसी बीच बारिश होने लगी और वह वहीं पुल के पास खड़ा था। उसके साथ उसका आठ वर्षीय लड़का था।जिसे वह घर भेज दिया।जैसे ही उसका लड़का अपने पिता से 50 मीटर दूर गया होगा कि तेज से बिजली चमकी और तड़का कि धरमजीत वहीं गिर गया।पिता को जमीन पर गिरते देख लड़का दौड़कर वहां पहुंचा लेकिन वह कुछ बोल नहीं रहा था।लड़के ने दौड़कर जाकर घरवालों को सूचना दिया।घरवाले दौड़कर खेत पर पहुंचे तो उसकी मौत हो चुकी थी।सभी लोग दहाड़ मारकर रोना शुरू कर दिए।घटना की सूचना बभनी पुलिस को दिया गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा दिया।वही करकच्छी गांव निवासी महेंद्र कुमार 16 पुत्र शेषमन गुप्ता वज्रपात से बुरी तरह झुलस गया।उसके दोनों हाथ काम नहीं कर रहे हैं।घरवालों ने बताया कि महेंद्र घर के बाहर दरवाजे पर खड़ा था इसी बीच उसको बिजली मार दी और वह गिर गया।परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी ले गए जहां उसका उपचार चल रहा है।