रेणुकूट (अमिताभ मिश्रा)
रेणुकूट। हिण्डाल्को द्वारा संचालित आदित्य बिड़ला इण्टरमीडिएट कॉलेज में उ.प्र. माध्यमिक शिक्षा खेलकूद के अन्तर्गत 68वीं मंडलीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें विंध्याचल मंडल के अंतर्गत सोनभद्र व मिर्जापुर जिले के अन्डर-19, अन्डर-17 व अन्डर-14 बालक वर्ग एवं बालिका वर्ग में 40 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि तथा मेजबान विद्यालय की प्रबंधक वनिता वासनिक, प्रधानाचार्य दयानन्द शुक्ल व उप-प्रधानाचार्य विजय भागवत पाटिल ने दीप प्रज्ज्वलन कर व खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया।जहाँ प्रतियोगिता के अन्डर-14, अन्डर-17 व अन्डर-19 बालिकाओं के तीनों वर्गो में सोनभद्र जिला विजेता रहा।वहीं बालक वर्ग में भी अन्डर-14, अन्डर-17 अन्डर-19 तीनों ही वर्गों में भी सोनभद्र विजेता तथा मिर्जापुर उप-विजेता रहा। इसमें चयनित 30 विजेता आगामी प्रादेशिक प्रतियोगिता में विंध्याचल मंडल का प्रतिनिधित्व करेंगे।इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने खेल को शारीरिक एवं बौद्धिक विकास के लिए आवश्यक बताया साथ ही समाज में खेलों की भूमिका को समझाते हुए सभी को बधाई दी और आशा व्यक्त की कि आने वाले समय में आप सभी अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना व हम सभी का नाम रोशन करेंगे।
प्रतियोगिता विद्यालय की क्रीड़ा प्रभारी शिक्षिका मीरा जायसवाल के कुशल नेतृत्व में खेल शिक्षक बलबीर सिंह, एच0 एन0 सिंह व जितेन्द्र कुमार सिंह के सहयोग से सम्पन्न हुई।जिसमें आदित्य कुमार गुप्ता, संदीप कुमार गुप्ता, आकाश कुमार यादव, विवेक व हृदयेश यादव ने ऑर्बिटर की भूमिका अदा की।प्रतियोगिता के सफल आयोजन में अन्य विद्यालयों के शिक्षक अवधेश कुमार गुप्ता, बी0 एल0 पाठक, महेन्द्र प्रताप सिंह, राहुल कुमार तथा रूपेश सिंह के साथ-साथ विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों का सहयोग अत्यन्त सराहनीय रहा।