रेणुकूट (अमिताभ मिश्रा)
रेणुकूट। स्थानीय पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत मुर्धवा इलाके में निजी बैंक कर्मी द्वारा एक व्यक्ति को बेल्ट से मारे जाने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई।पीड़ित की तहरीर पर आरोपी युवक को पुलिस ने संगत धाराओं में चालान कर दिया गया।बताया जा रहा है कि पीड़ित व्यक्ति द्वारा बैंक में जमा पैसा मांगने पर बैंक कर्मी को नागवार गुजरा, इसके बाद कर्मचारी ने अपना बेल्ट उतार कर उसकी पिटाई कर दी। घटना की किसी ने वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस चौकी ले गई।पीड़ित सरदार आनंद सिंह ने चौकी पुलिस को दिए तहरीर में लिखा कि वे मुर्धवा स्थित एक निजी बैंक में पैसा जमा करते थे जिसकी मेच्योरिटी सितंबर 2023 में पूरी हो चुकी है।मैच्योरिटी पूरा होने के बाद वे कई बार अपना पैसा लेने बैंक में जाते थे मगर हर बार उन्हें बाद में आने की बात कही जाती थी, भुगतान के लिए मंगलवार को एक बार फिर आनंद सिंह बैंक की शाखा में पहुंचा था, वहां पहुंचते ही बैंक कर्मी सलमान अहमद भद्दी भद्दी गालियां देते हुए बेल्ट से मारने पीटने लगा और धमकी देते हुए कहा कि अगर दोबारा पैसा लेने आए तो जान से मार दूंगा, लिखा कि बैंक में लगभग मेरे 60 हजार जमा है।एजेंट द्वारा मुझसे मारपीट किए जाने के बाद मैं बहुत डरा हुआ हूं। इस बारे में क्षेत्राधिकार पिपरी अमित कुमार ने बताया कि पीड़ित अपना पैसा मांगने बैंक गया था, उसी दौरान एजेंट द्वारा मारपीट की बात सामने आई है।तहरीर के आधार पर आरोपी को पुलिस ले आई है और उसका चालान कर दिया गया है।