सोनभद्र (विकास द्विवेदी)
सोनभद्र। म्योरपुर ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी विश्वजीत कुमार ने शुक्रवार को क्षेत्र के कई परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया।इस दौरान सुबह करीब पौने आठ बजे प्राथमिक विद्यालय अमहवा में प्रधानाध्यापिका ज्योति तिवारी बगैर पूर्व सूचना के नदारत मिली जिससे विद्यालय बन्द पाया गया।निरीक्षण के दौरान बीईओ ने मौके पर मौजूद उपस्थित हुए सहायक अध्यापक नितिश कुमार पाण्डेय से रजिस्टर मांगकर जानकारी चाही तो मालूम हुआ की वह 30 जुलाई से बगैर किसी पूर्व सूचना के गायब है।विद्यालय में कुल नामांकन 25 बच्चों के सापेक्ष कोई भी छात्र/छात्रा उपस्थित नही पाये गये।इसके पश्चात प्राथमिक विद्यालय धनबहवा में निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कार्यरत प्रधानाध्यापिका सुनीता यादव विद्यालय में शिक्षण कार्य करती पाई गई। विद्यालय में कुल नामांकन 46 बच्चों के सापेक्ष 20 बच्चें उपस्थित पाये गये।जिस पर उनको निर्देशित किया गया कि हाउस होल्ड सर्वे कर बच्चों का नामांकन बढ़ायें।इसके पश्चात कंपॉजिट विद्यालय बड़हरा का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कार्यरत प्रधानाध्यापक देवेन्द्र कुमार गुप्ता, सहायक अध्यापक संजय यादव, आराधना शर्मा एवं शिक्षामित्र शालिक राम उपस्थित पाये गये।विद्यालय में कुल नामांकन 274 बच्चों के सापेक्ष 132 बच्चें उपस्थित पाये गये।कम उपस्थिति के सम्बन्ध में बावत पूछने पर बताया गया कि बारिश के कारण बच्चों की उपस्थिति कम है।प्राथमिक विद्यालय वियहवा में निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक यशपाल सिंह, शिक्षामित्र आनन्द कुमार उपस्थित तथा सहायक अध्यापक विजय कुमार आकस्मिक अवकाश पर थे।उच्च प्राथमिक विद्यालय वियहवा में सहायक अध्यापक प्रदीप कुमार सिंह व आराधना वर्मा शिक्षण कार्य कर रही थी। विद्यालय में कुल नामांकन 80 बच्चों के सापेक्ष 48 बच्चें उपस्थित पाये गये।उच्च प्राथमिक विद्यालय लोझरा में कार्यरत सहायक अध्यापक प्रवीण कुमार श्रीवास्तव उपस्थित मिले जबकि अनुदेशक अरूण कुमार यादव 29 जुलाई से बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाये गये। विद्यालय में कुल नामांकन 216 बच्चों के सापेक्ष 96 बच्चें उपस्थित पाये गये।जिस पर अनुदेशक के विरूद्ध कार्रवाई के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखा है। बीईओ का कहना है बिना किसी सूचना के अध्यापकों के अनुपस्थित रहने एवं समय से विद्यालय न खोलने से विभाग की छवि धूमिल हो रही है।ऐसे शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई जारी रहेगी।