बभनी (चंद्रसेन पांडेय)
बभनी। बभनी में 33वॉ अन्तर्राजीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन सेवा कुंज आश्रम कारीडाड़ के द्वारा किया जा रहा है।बभनी व बीजपुर के दस स्थानों पर स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों को इलाज़ किया।सेवाकुंज आश्रम कारीडाँड़ चपकी के सौजन्य से 18 जुलाई गुरुवार को विभिन्न स्थानों पर निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है।जिसके क्रम में बभनी व बीजपुर क्षेत्र में भी दस स्थानों पर स्वास्थ्य चिकित्सा क्षेत्र का आयोजन किया गया है।स्वास्थ्य मेले में 10 स्वास्थ्य संबंधी स्टॉल लगाए गए थे। लोगों को विभिन्न तरह की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई गई।स्वास्थ्य मेले में सामान्य चिकित्सा, मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार नियोजन परामर्श, मोतियाबिद की जांच, आंख, कान, नाक एवं गले की जांच की सुविधा मुहैया कराई गई।इसके अलावा दंत चिकित्सा, त्वचा की जांच, पोषण के लिए परामर्श, एड्स नियंत्रण के लिए परामर्श, कुष्ठ नियंत्रण, टीबी नियंत्रण, मलेरिया और आंखों की जांच की सुविधा भी उपलब्ध रही।चिकित्सा शिविर प्रभारी डॉ व्यास चन्द्र विश्वकर्मा ने बताया कि क्षेत्र में सात स्थानों जिसमें गांव चैनपुर, खोतोमहुआ,चौंना, बरवाटोला क, राजासरई, बंका और सेवा कुंज आश्रम चपकी में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया तथा शिविर में मौजूद बीएचयू वाराणसी के चिकित्सकों की टीम द्वारा ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया।उन्होंने बताया कि प्रत्येक चिकित्सा शिविर में महिला चिकित्सक समेत 8 से 10 डॉक्टरों की टीम मौजूद रही।जिनके द्वारा सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक स्वास्थ्य परीक्षण व दवाइयों का वितरण किया गया।स्वास्थ्य शिविर में हजारों की संख्या में लोगों का इलाज किया गया।