बीजपुर (रामबली मिश्रा)
बीजपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर दसवीं मुहर्रम का जुलूस कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकाला गया।गुलसने रजा कमेटी द्वारा बीजपुर बाजार स्थित मदरसे से शानदार ताजिये के साथ मुहर्रम का जुलूस निकाला गया।जुलूस में भारी संख्या में महिला पुरुष शामिल रहे।जुलूस में शामिल लोग या अली और या हुसैन के नारे लगा रहे थे। डीजे की धून पर जुलूस में शामिल मुस्लिम समुदाय के युवक अखाड़े में लाठी डंडे लेकर विभिन्न प्रकार के हैरत अंगेज कारनामे का प्रदर्शन कर रहे थे तथा या अली या हुसैन के नारे लगाते हुए मातम मना रहे थे।जुलूस का नेतृत्व मोहर्रम कमेटियों के खलीफा कर रहे थे।जुलूस बीजपुर बाजार श्रीराम चौक से होते हुए बस स्टैंड के रास्ते कर्बला तक गया जहां ताजियों को कर्बला में दफन किया गया।इस दौरान जुलूस में सदर हाजी खलील, प्रबंधक नेसार अहमद, कोषाध्यक्ष नसीम अख्तर, मुख्तार अहमद, सलीम खान, मीर हसन, मंसूर आलम, अफरोज, असफाक कुरैशी, डॉ मोहम्मद अली, अफसरा मास्टर, परवेज आलम, रियाजुद्दीन आदि मौजूद रहे।जुलूस में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर निरीक्षक अपराध अजय विक्रम यादव, उप निरीक्षक विनीत सिंह समेत महिला व पुरुष के जवान मौजूद रहे।प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्रा दल बल के साथ चक्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे।