रेणुकूट (अमिताभ मिश्रा)
रेणुकूट। पीएम श्री राजकीय इण्टर कॉलेज मीरजापुर में राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश मूल संघ विन्ध्याचल मण्डल के सौजन्य से कामता राम पाल पूर्व संयुक्त शिक्षा निदेशक विन्ध्याचल मण्डल मीरजापुर की पदोन्नति अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक) शिक्षा निदेशालय, प्रयागराज हो जाने के फलस्वरुप विदाई/सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।इस समारोह में विंध्याचल मण्डल के तीनों जनपद-सोनभद्र, भदोही व मीरजापुर के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, प्रधानाचार्या, प्रधानाध्यापक, प्रधानाध्यापिका प्रवक्ता व शिक्षक/शिक्षिकाऍं उपस्थित रहीं।मीरजापुर के जिला विद्यालय निरीक्षक अमर नाथ सिंह, मूल संघ के सोनभद्र के मार्गदर्शक मण्डल के सदस्य बुलबुल मिश्र एवं डॉ. विनय कुमार श्रीवास्तव, राजकीय इंटर कॉलेज पिपरी के शाखाध्यक्ष कुलदीप सिंह यादव, सोनभद्र के जिला महामन्त्री अमर सिंह, विन्ध्याचल मण्डल के पूर्व मण्डलीय महामन्त्री एवं वर्तमान में पीएम श्री राजकीय इण्टर कॉलेज मीरजापुर के उप-प्रधानाचार्य जय सिंह, मीरजापुर के जिलाध्यक्ष संजय सिंह, जिला महामन्त्री डॉ. नीरजाकान्त पाण्डेय, राजकीय बालिका हाई स्कूल शाहपुर की प्रधानाध्यापिका आशा रानी मिश्रा, राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज बरौंधा हलिया के प्रधानाचार्य राम प्रताप सिंह, राजकीय हाई स्कूल अदलपुरा के प्रधानाध्यापक डॉ हरिगेन्द्र कुशवाहा, राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज विन्ध्याचल के प्रधानाचार्य महेन्द्र नाथ सोनकर, भदोही के जिला महामन्त्री आदित्य धनराज, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय सोनभद्र के प्रधान सहायक सहायक कमलेश यादव एवं पटल सहायक चन्द्रसेनजीत प्रजापति संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय विन्ध्याचल मण्डल के पटल सहायक कृष्णपाल और रविन्द्र कुमार एवं अन्य सभी स्टाफ, पीएम श्री राजकीय इण्टर कॉलेज मीरजापुर के शिक्षक रमाशंकर एवं कमलेश कुमार कश्यप , राजकीय हाई स्कूल देवापुर मीरजापुर के योगेश कुमार, राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज डोमनपुर की प्रवक्ता डॉ मीना देवी, सोम्स शिक्षक महासभा के प्रांतीय मंत्री अनिल कुमार राव, राजकीय हाई स्कूल भरुहना के प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश, राजकीय हाई स्कूल कठिनई पहाड़ी के प्रधानाध्यापक विजय कुमार मिश्र, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय मीरजापुर के स्टाफ, डायट पटेहरा के स्टाफ आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
प्रान्तीय कार्यकारी महामन्त्री अशोक कुमार अवाक द्वारा संयुक्त शिक्षा निदेशक के निर्देशन में हुए कार्यों, शिक्षा जगत में हुए बदलाव तथा अपने अनुभवों को सबके साथ साझा किया गया।उन्होंने समारोह के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सभी साथियों का आभार व्यक्त किया।इस दौरान तीनों जनपदों से आए माध्यमिक शिक्षा-विभाग के गणमान्य जन द्वारा स्मृति/ प्रतीक के रूप में श्री कामता राम पाल को भेंट, उपहार एवं प्रतीक चिह्न सप्रेम भेंट कर और माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया। पूर्व संयुक्त शिक्षा निदेशक द्वारा सभी का आभार प्रकट करते हुए अपने कार्य में तन्मयता के साथ सतत लगे रहने तथा उसे ससमय पूरा करने के लिए प्रेरित किया गया।समारोह का संचालन मीरजापुर के जिला महामन्त्री डॉ नीरजाकान्त पाण्डेय ने किया।समारोह के अन्त में प्रधानाचार्य राजकुमार दीक्षित ने सभी आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।