डाला (गुड्डू तिवारी/राकेश अग्रहरि)
डाला। डाला-ओबरा मार्ग पर बिल्ली रेलवे क्रासिंग के पास स्थित विकास नगर कालोनी के एक बंद पड़े मकान के सीढ़ी के पास सोमवार को संदिग्ध अवस्था में लहुलूहान मृत पड़ा एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई।घटना से आक्रोषित लोगो ने डाला-ओबरा मार्ग को जाम कर न्याय की गुहार लगाने लगे।घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार सूरज उर्फ मंगरू कुमार भारती (26) पुत्र बच्चू लाल भारती निवासी बिल्ली गाँव थाना ओबरा रविवार की शाम लगभग सात बजे कही काम करने के लिए घर से निकला था जो रात में घर वापस नहीं पहुँचा।सोमवार की सुबह कुछ लोगो ने बिल्ली रेलवे क्रासिंग के पास स्थित विकास नगर कालोनी में डाला-ओबरा मार्ग के किनारे स्थित बंद पड़ा मकान के सीढ़ी के पास लहुलूहान हालत में मृत पड़ा देखा जिसकी सूचना कुछ लोगो ने डाला पुलिस को दिया।मृतक की पहचान होने पर लोगो ने उसके परिजनो को सूचना दिया।मौेके पर पहुँचे परिजन शव को देख रोने बिलखने लगे।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।शव के जाते ही लोग आक्रोषित हो गये और न्याय की मांग को लेकर डाला-ओबरा मार्ग को जाम कर दिया।मार्ग जाम की सूचना मिलते ही मौके पर डाला चौकी प्रभारी शिव कुमार सिंह, चोपन थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया और सदर सीओ डा०चारू द्विवेदी घटना स्थल पर पहुँच कर लोगो को समझाने लगे।
इस दौरान मार्ग लगभग दो घंटे तक जाम रहा।मृतक के परिजनो का कहना था कि मंगरू की हत्या की गई है।जिसका निष्पक्षता से जाँच कर दोषियो के विरूद्ध कार्रवाई हो।पुलिस ने मृतक के परिजनो को पुरा भरोसा दिलाया कि घटना की निष्पक्ष जाँच होगी।सीओ डा०चारू द्विवेदी ने बताया कि घटना संदिग्ध है।जिसकी निष्पक्षता से पुरी जाँच पड़ताल की जाएगी।प्रथम दृष्या यह घटना मकान के सिढ़ीयो पर से गिर कर मृत होना मालूम हो रहा है। पीएम रिपोर्ट रिपोर्ट आने के बाद ही सही जानकारी हो पाएगी।