बभनी (चंद्रसेन पांडेय)
– विरोध करने पर फर्जी मुकदमे में फंसाने की मिली धमकी
बभनी। विकास खण्ड बभनी में सोलर स्ट्रीट लाइट के स्थापना में अवैध वसूली को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने तहसील दिवस में शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।विकास खण्ड बभनी के विभिन्न गांवों में सी एस आर के माध्यम से सोलर स्ट्रीट लाइट स्थापित होना था जिसके स्थापित करने में मानको की अन्देखी व पैसे की वसूली किया जा रहा है जिसको लेकर भाजपा कार्यकर्ता सत्यनारायण तिवारी, सुधीर पांडेय ने तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।पत्र में डूभा गांव में स्थापित होने वाले सोलर लाइट स्ट्रीट लाइट के नाम पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है।श्री तिवारी ने जिलाधिकारी को पत्र देकर स्थापित हो रहे स्ट्रीट लाइट स्थापना में वसूली की जांच की मांग की है।श्री तिवारी ने बताया कि 78 लाइट स्थापित किया जाना है।शिकायत करने के बाद मारने पीटने व फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दिया जा रहा है।
ग्राम प्रधान पति को भी मिली धमकी
बभनी। स्ट्रीट लाइट स्थापना को लेकर डूभा गांव के प्रधान पति योगेन्द्र गोड़ को कुछ गांव के लोगों ने धमकी दी है जिसको लेकर रविवार को पुलिस से शिकायत किया गया।प्रधान पति योगेन्द्र ने बताया कि उसके घर जबरन स्ट्रीट लाइट उठा लिया गया और गाली गलौज व धमकी भी दिया गया है जिसको लेकर बभनी थाने में तहरीर दिया है।