म्योरपुर (प्रभात मिश्रा
म्योरपुर। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज का काम शुरू हो गया है।इससे यहां से सफर करने वाले रेल यात्रियों को काफी आसानी होगी।इससे पूर्व अमर उजाला ने प्रमुखता से खबर को प्रकाशित कर ट्रैक पार करके सफर करने के लिए लोगों के मजबूर होने की बात को प्रमुखता से प्रकाशित किया था।म्योरपुर रोड रेलवे स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज न होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था।मुद्दा गर्म होने के बाद रेलवे ने यहां फुट ओवरब्रिज का निर्माण शुरू कर दिया है।ऐसे में इसके जल्द निर्माण होने की बात कही जा रही है।फुट ओवरब्रिज न होने के कारण वृद्ध, महिलाओं और बच्चों तक को रेलवे ट्रैक पार करके अभी भी सफर करना पड़ता है।मात्र एक जोड़ी पैसेंजर गाड़ी के संचालन की वजह से सुबह चोपन से गोमो जाने वाली सवारी गाड़ी दो नंबर प्लेटफार्म पर रूकती है।ऐसे में यात्रियों को दो नंबर प्लेटफार्म पर पहुंचने के लिए आज भी रेलवे ट्रैक पार करना पड़ता है।काफी जद्दोजहद के बाद रेलवे ने फुट ओवरब्रिज का निर्माण शुरू कर दिया है।इससे लोगों को परेशानी से जल्द मुक्ति मिलने की संभावना व्यक्त की जा रही है। इससे रेल यात्रियों समेत अन्य लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है।