विंढमगंज (वीरेंद्र कुमार)
विढमगंज। स्थानीय थाने पर बुधवार देर शाम 6:00 बजे आगामी मोहर्रम त्योहार को लेकर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद यादव के नेतृत्व में क्षेत्र से संबंधित दोनों संप्रदायों के लोगों की एक बैठक आहूत की गई।जिसमें मुहर्रम त्योहार में आने वाली परेशानियों के बाबत जानकारी हासिल किया गया।मोहर्रम के ताजिया का भ्रमण के दौरान सलैयाडीह ग्राम पंचायत में नवा टोली रोड में गिट्टी बालू व मवेशियों को बांधे जाने की शिकायत के साथ-साथ ग्राम पंचायत बुटबेढवा में हलवाई गली से सब्जी मार्केट जाने वाली गली में अतिक्रमण को हटाए जाने की बात शाहरुख खान ने अवगत कराई।तत्पश्चात थाना प्रभारी निरीक्षक ने मौजूद दोनों संप्रदाय के लोगों को शासन के द्वारा पर लिए मिले दिशा निर्देश के बाबत कहा कि देर शाम 7:00 बजे तक अपने-अपने क्षेत्र में ताजिया का भ्रमण कर समाप्त करेंगे तथा ज्यादा ऊंचाई वाली ताजिया का निर्माण नहीं करेंगे। साथ ही साथ पर्व में खलल डालने वालों की सूचना पुलिस को हर हाल में देंगे ताकि उन पर कड़ी कार्रवाई की जा सके।इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार केसरी, अशोक जायसवाल, ग्राम प्रधान संजय कुमार गुप्ता, सुरेंद्र पासवान, रमीज आलम, शाहरुख खान, पवन कुमार रजक, कुतुबुद्दीन फिरोज आलम, अशोक कुमार, हैदर अली, सदर मोहम्मद सिकंदर, मोहम्मद यूनुश, समीम अली, मुर्तुजा सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।