बीजपुर (रामबली मिश्रा)
बीजपुर। क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रहे अवैध खनन को रोकथाम के लिए अब ग्रामीण खुद कमान संभाल लिए हैं। मंगलवार की रात ग्यारह बजे डुमरचुआ निवासी श्यामसुंदर गुप्ता द्वारा दो ट्रैक्टर बालू लोड कर डोडहर गांव के जंगली रास्ते बीजपुर आ रहा था कि इसी बीच ग्रामीणों ने डोडहर तिराहे पर पकड़ लिया।पूछताछ में ट्रैक्टर चालक ने बताया कि यह बालू जरहा के डिघुल नदी से लोड कर डोडहर बीजपुर में गिराने जा रहा हूँ। आक्रोशित ग्रामीणों ने दो ट्रैक्टर अबैध बालू पकड़ने की सूचना रात में ही डीएफओ रेनुकूट, रेंजर जरहा सहित थाना बीजपुर के क्राइम इंस्पेक्टर को दिया।साथ ही स्थानीय मीडिया के लोगों को भी फोन कर मौके पर बुला लिया लेकिन सम्बन्धितों की मिली भगत के तंत्र में दो घण्टा ग्रामीणों द्वारा हंगामा करने और ट्रैक्टरों को रोक कर रखने के बाद भी मौके पर प्रशासन से सम्बंधित कोई अधिकारी नही पहुँचा। अंत मे लोगों ने थकहार कर ट्रैक्टर को छोड़ना मुनाशिब समझा।गौरतलब हो कि जरहा वनरेंज क्षेत्र की नदियों से अबैध खनन रात दिन धड़ल्ले से संचालित हो रहा है।तमाम शिकायत के बाद भी वन महकमा सहित खनिज विभाग चुप्पी साधे पड़ा है।दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि ट्रैक्टर और टीपर की गड़गड़ाहट से रात की नींद हराम हो गयी है, इस लिए अब हम लोग खुद ट्रैक्टर पकड़ने की मुहिम छेड़ रखी है।इस बीच अगर कोई अप्रिय घटना किसी के साथ घटती है तो उसके लिए सम्बन्धित विभाग जिम्मेदार होगा।इस बाबत डीएफओ रेनुकूट स्वतंत्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा हैं कि अबैध खनन को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन खनिज विभाग राजस्व विभाग से एसडीएम अगर आगे आएं तो वन विभाग भी सहयोग करने के लिए तैयार है।