घोरावल (विजय अग्रहरि)
घोरावल। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के पेढ़ गांव के नौगढ़वा का बस्ती में एक बालक पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया।हादसे में बालक गंभीर रूप से घायल हो गया।उपचार के लिए उसे घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।जानकारी के अनुसार पेड़ गांव निवासी रमेश 12 वर्ष पुत्र अजीत शनिवार सुबह गांव के ही नौगढ़वा बस्ती में गांव के ही कुछ चरवाहों के साथ मवेशियों को चरा रहा था।उसी जगह पर भलूआ बंधी है।चरते चरते कुछ मवेशी पास के ही भलुआ बंधी में पानी पीने के लिए चले गए।जब मवेशी पानी पी चुके तो उन्हें बाहर निकालने के लिए रमेश भलुआ बंधी में पानी में उतर गया और मवेशियों को बाहर निकालने के लिए हांक लगाने लगा।इसी दौरान बंधी में मौजूद एक मगरमच्छ ने रमेश के ऊपर हमला कर दिया। मगरमच्छ ने रमेश के एक पैर को अपने मुंह में दबा लिया। रमेश ने जब शोर मचाया तो उसकी आवाज सुनकर आसपास मवेशी चरा रहे कुछ चरवाहे मौके पर पहुंचे और पानी में उतरकर लाठी डंडे से किसी तरह बड़ी मुश्किल से मगरमच्छ के कब्जे से रमेश को छुड़ाया।घटना की सूचना पर ग्राम प्रधान सुभाष पटेल घटनास्थल पर पहुंचे और रमेश को लेकर घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आए।जहां डॉक्टर द्वारा रमेश का दवा उपचार किया जा रहा है। इलाज कर रहे डॉक्टर देवेश पांडेय के अनुसार रमेश को डेढ़ दर्जन के करीब टांके लगे हैं और उसकी हालत में सुधार है।