बीजपुर (रामबली मिश्रा)
बीजपुर। थाना क्षेत्र अंतर्गत एक आरोपी पर अवैध पैसे वसूली के आरोप में गुरुवार को धारा 386 के तहत आवश्यक विधिक कार्रवाई किया गया।प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्र ने बताया कि वादी राजू पुत्र शिव प्रसाद ग्राम अंजानी ने लिखित तहरीर देकर यह आरोप लगाया कि मेरे ग्राम सभा में राजेश कुमार पुत्र समझावन निवासी ग्राम जरहा टोला बरडाड थाना बीजपुर द्वारा यह धमकी दी गई की गांव में लगे बिजली कनेक्शन में इग्यारह हजार बोल्ट की विद्युत आपूर्ति कर देंगे जिससे तुम लोगो की मृत्यु हो जाएगी।इसके डर से गांव के माटूकधारी खरवार, असमत देवी, मोती चंद बैगा, सत्यरूपा और गांव के अन्य कई लोग पांच-पांच सौ रुपए भय से दे दिए।वसूली की यह आम चर्चा से भयभीत ग्रामीणों की सहमत पर राजू पुत्र शिव प्रसाद अंजानी ने आरोपी राजेश कुमार पुत्र समझावन जरहा के विरुद्ध लिखित तहरीर देकर स्थानीय पुलिस से कार्यवाई की मांग किया।हरकत में आई पुलिस ने मय पुलिस उपनिरीक्षक शुख्खू राम यादव, श्रवण कुमार यादव, आरक्षी दिनेश कुमार, उत्कर्ष यादव द्वारा आरोपी राजेश कुमार निवासी जरहा को गिरफ्तार कर वसूली की गई पैसे को बरामद कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई।