रेनुकूट (अमिताभ मिश्रा)
रेणुकूट। नगर के सरकारी बस स्टैंड के समीप स्थित 250 केवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर सोमवार की दोपहर लगभग 3 बजे धू-धू कर जल गया, तेज गर्मी की वजह से ट्रांसफार्मर जल जाने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है, सूचना पाकर पहुंचे हिंडाल्को के दमकल कर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया।नगर के मुख्य चौराहे के समीप स्थित रोडवेज बस स्टैंड पर 250 केवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है जिससे बस स्टैंड के आसपास के क्षेत्र में बिजली आपूर्ति होती है।तेज गर्मी के कारण अचानक सोमवार की दोपहर लगभग 3 बजे अचानक ट्रांसफार्मर में आग लग गई, धीरे-धीरे लगी आग इतनी विकराल हो गई कि ट्रांसफार्मर से आग की बड़ी-बड़ी लपट उठने लगी।इस दौरान पहुंचे पुलिस के सिपाहियों ने बिजली विभाग को सूचना देकर बिजली कटवाई और हिंडालको से फायरब्रिगेड की गाड़ी मंगवा मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मियों ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया।इस संबंध में बिजली विभाग के अवर अभियंता ईश्वर चंद्र ने बताया कि तेज गर्मी की वजह से यह घटना हुई है।उन्होंने कहा कि वह इसकी जगह नया ट्रांसफार्मर मंगा रहे हैं और जल्द ही नया ट्रांसफार्मर आने पर उसे लगाकर बिजली आपूर्ति बहाल की जाएगी जिससे उपभोक्ताओं को ज्यादा परेशानी ना हो।