डाला (गुड्डू तिवारी/राकेश अग्रहरि)
डाला। नगर पंचायत डाला बाजार के वार्ड नंबर पांच झपरहवाँ टोला में अर्ध निर्मित सोलर वाटर कूलर का कार्य अभी तक पूर्ण न होने पर क्षुब्ध होकर रहवासी महिलाओं ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया।प्रदर्शन कारी महिलाओ ने जिम्मेदारो के मौन होने पर कई प्रश्न खड़े किए।प्रदर्शन कर रही हीरावती, बसंती, सुनीता, दुर्गा, सबिता, देवंती, बासमती, मनीषा, प्रियंका देवी व मीरा आदि ने कहा कि नगर पंचायत डाला बाजार के वार्ड नंबर पांच झपरहवाँ टोला में लगभग दश माह पूर्व अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत ने नारियल फोड़कर अगस्त 2023 में सोलर वाटर कूलर का उद्घाटन किया था, जहां कार्यदाई संस्था द्वारा बोरिंग कर कार्य शुरू कर दिया गया था और कुछ दिनों बाद काम बद हो गया।तब से सोलर वाटर कूलर का कार्य अर्ध निर्मित है।महिलाओ ने बताया कि झपरहवा में सबसे ज्यादा गरिब तपके के लोग निवास करते हैं जो मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं।जिसके सामने पेयजल को लेकर भारी संकट बना हुआ है।यह टोला नगर पंचायत के सबसे किनारे पहाड़ी पर बसा हुआ है, जहाँ सरकार की योजनाओं से हमेशा ही लोग बंचित रह जाते हैं।टोला में दो हैंडपंप स्थित है जिसकी दुरी एक दुसरे हैंडपम्प से लगभग आठ सौ मीटर तक है।जहां 50 से 55 घरों के रहवासी निवास करते हैं। जिनको एक बाल्टी पानी हेतु आठ सौ मीटर जाना पड़ता है या फिर टैंकर आने का इंतजार करना पड़ता है।42 से 45 डिग्री तापमान वाले धूप में पानी लाना कितना कठिन हो रहा है, जिसका अंदाजा जिम्मेदारो को सायद नहीं है।लोगो ने आक्रोष जताते हुए मांग किया की जल्द कार्य को पुरा कराकर लोगो को पानी मुहैया कराया जाए।