डाला (गुड्डू तिवारी/राकेश अग्रहरि)
डाला। विश्व के सुविख्यात एवं भारत के लोकप्रिय जन नेता नरेन्द्र दामोदर दास मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की खुशी में रविवार को डाला शहीद स्थल के समीप भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तीन किलो का केक काटकर एक दूसरे का मुहँ मीठा कराने के साथ ही लोगो में वितरित कर सबका मुह मीठा कराया।भाजपा के मंडल महामंत्री संदीप सिंह पटेल के नेतृत्व में नरेंद्र मोदी जिंदाबाद का नारा लगाते हुए उन्हें बधाई दी।इस दौरान मौके पर मौजूद मंडल उपाध्यक्ष मनीष तिवारी, सभासद बलवीर चन्द्रवंशी, रिशु जायसवाल, संतोष त्रिपाठी ने कहा कि देश एवं देशवासियो के विकास में एनडीए की सरकार ही सक्षम है जो स्थायित्व प्रदान कर सकती है।आर्थिक-समाजिक क्षेत्र में अबतक दस वर्षो के कार्यकाल में भाजपा की सरकार ने देश को उन उच्चाईयो तक पहुँचा दिया है।जहाँ देश को बहुत पहले ही पहुँच जाना चाहिए था।देश को पांचवे नंबर की अर्थब्यवस्था वाले श्रेणी में ला कर खड़ा कर दिया है।लोगो ने कहा कि जम्मू काश्मीर में आतंकवाद अब लगभग समाप्त हो गया है और कई दसको बाद वहाँ के लोगो ने लोकतंत्र के महापर्व में मनोयोग से निडर व निर्भीक होकर मतदान किया है।यह सबकुछ नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ही सम्भव हो सका है।लोकसभा चुनाव में जीत के साथ ही भाजपा व भाजपा गठबंधन ने आन्ध्र प्रदेश, अरूणांचल व उड़ीसा में सरकार बनाया है।एनडीए ने इस चुनाव में डबल विजय हासिल किया है।इस अवसर पर अमित शर्मा, अजय दुबे, बृजेश कुमार सिंह, सभासद संतोष, कन्हैया कुमार, आरडी पासवान, श्रीनिवास यादव, राजेश कुमार, देवनाथ चन्द्रवंशी समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।