म्योरपुर (प्रभात मिश्रा)
म्योरपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के सुपाचुआ गांव से सटे भोलाबथान के जंगल में तीन दिन से लापता बीडीसी का पेड़ से लटकता हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई।रविवार की सुबह जंगल से लकड़ी लेने जा रहे लोगों ने शव देखकर प्रधान के माध्यम से पुलिस को सूचना दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी सीएचसी भेज दिया है।म्योरपुर थाना क्षेत्र के सुपाचुआ गांव से सटे भोलाबथान के जंगल में तीन दिन से लापता क्षेत्र पंचायत सदस्य रूपलाल (37 वर्ष) पुत्र रामरूप निवासी सुपाचुआ का शव मिलने से सनसनी फैल गई।मृतक घर से तीन दिनों से लापता था, वह किन परिस्थितियों में वहां पहुंचा पुलिस इसकी जांच कर रही है।युवक का शव पलाश के पेड़ के सहारे उसी के शर्ट से बने फंदे से लटक रहा था।इससे पूर्व परिजन उसकी खोज कर रहे थे, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला था।रविवार की सुबह लकड़ी लेने जा रही महिलाओं द्वारा शव दिखने की बात कही।इसके बाद मौके पर पहुंचे परिजन एवं ग्रामीणों ने उसकी शिनाख्त बीडीसी के रूप में की।सूचना पर पहुंची पुलिस में शव को पेड़ से उतरवाकर का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है।उधर फॉरेंसिक टीम ने भी मौके की जांच की है।पिता रामरूप ने बताया कि मृतक के तीन बच्चे हैं, जिसमें दो लड़का और एक लड़की है।कहा कि रूपलाल छः जून को घर पर बाउंड्री बनाने के लिए लेबर लेने रामकिशुन बीडीसी का बाइक लेकर गया था तब से वह घर नही लौटा।