रेणुकूट (अमिताभ मिश्रा)
रेणुकूट। नगर स्थित हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड से एक सप्ताह के अंदर फिर एक ट्रक अल्युमिनियम चोरी होने का मामला सामने आया है, पिपरी पुलिस ने तहरीर पाकर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पिपरी थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि सूरत गुड्स ट्रांसपोर्ट के कर्मचारी सुरजीत शर्मा की तहरीर पर ट्रक चालक व मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, ट्रक चालक लखविंदर सिंह पुत्र कुलवंत सिंह निवासी एयरपोर्ट दमदम, 24 परगना, पश्चिम बंगाल व मालिक फैयाज खान पुत्र अली अकबर खान निवासी कनवरिया दक्षिण, 24 परगना, पश्चिम बंगाल के खिलाफ धारा 407 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।सुरजीत शर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि सूरत गुड्स ट्रांसपोर्ट के माध्यम से 19 मई को 28 टन अल्युमिनियम एक ट्रक पर लादकर लुमिनो इंडस्ट्रीज लिमिटेड हावड़ा के लिए भेजा गया था, माल की कुल कीमत 83 लाख रुपए बताई जा रही है, 20 मई को यहां से निकली ट्रक 21 मई को जब रांची पहुंची तो वहां ट्रक के चालक लखविंदर सिंह ने बताया कि उसकी ट्रक को फाइनेंसर ने पकड़ लिया है और पैसे की व्यवस्था करके गाड़ी छुड़ाकर आगे जाएगा। 22 मई की शाम 6:05 बजे तक ट्रक की लोकेशन रांची में ही मिली और उस समय तक ट्रक के चालक से बात हुई उसके बाद से ट्रक से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। तहरीर पाकर पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक व मालिक के खिलाफ धारा 407 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।