बभनी (चंद्रसेन पांडेय)
बभनी। विकास खंड बभनी में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए सेवा कुंज आश्रम कारीडाड़ ने अनोखी पहल शुरू किया है।सेवा कुंज आश्रम में कौशल विकास केन्द्र पर एक खास कॉल सेंटर बनाया गया है।कॉलसेंटर से कॉल कर दूसरे राज्यों में रह रहे वोटरों से वोट देने की अपील की जा रही है।साथ ही ग्रामीणों को भी जागरूक किया जा रहा है।सेवा कुंज आश्रम कारीडाड़ में स्थित कौशल विकास केन्द्र के 50 छात्र छात्राएं प्रतिदिन 1000 ग्रामीणों को फोन कर घर के सभी सदस्यों को एक जून को मतदान करने की अपील कर रहे हैं।साथ ही साथ जो परिवार के सदस्य बाहर कहीं और रह रहे।उन्हें भी जैसे त्योहारों में घर आते उसी इस मतदान के त्योहार में घर आये और मतदान करे।लोकसभा चुनाव राबर्ट्सगंज, विधानसभा उपचुनाव दुद्धी में आखरी चरण की वोटिंग होनी है।सोनभद्र में एक जून को वोटिंग है।सेवा कुंज आश्रम कारीडाड़ में स्थित कौशल विकास के छात्र छात्राओं ने वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए एक अनोखी पहल की है।सेवा कुंज आश्रम कारीडाड़ में कॉलसेंटर बनाया गया है।यहां कुछ अलग तरीके से लोगों को जागरूक किया जा रहा है।कॉलसेंटर में कौशल विकास केन्द्र छात्र छात्राएं लगातार वोटरों को फोन कर बोल रहीं हैं कि ‘हैलो आप वोट देने आ रहे हैं, आप वोट देने जरूर आइए, यह आपका अधिकार है’।बभनी में वोट देने के लिए कॉल सेंटर से फोन दरअसल, यह फोन कॉल वैसे लोगों को भी किया जा रहा है, जो अपने जिले या अपने राज्य से बाहर हैं।उन्हें फोन कर मतदान के दिन अपने मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान करने की अपील की जा रही है।वोटर भी छात्र छात्राओं के इस पहल की सराहना कर कौशल विकास केन्द्र को मतदान करने का आश्वासन दे रहे हैं।सबसे खास बात यह है कि लोकतंत्र की धरती बभनी में मतदान 75 प्रतिशत कराने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके तहत ये सारी कवायद की जा रही है।