इन दिनों एक के बाद एक कई कथावाचक चर्चा में आए जा रहे हैं. पहले एयरपोर्ट पर जयाकिशोरी को महंगे बैग के साथ स्पॉट किया गया. इसपर काफी विवाद हुआ कि दूसरों को सादा जीवन जीने की सलाह देने वाली कथावाचक लाखों का बैग यूज करती हैं. इसके बाद अभिनव अरोड़ा चर्चा में आ गए. अब एक और कथावाचक चर्चा में है.
कथावाचक कौशिक महाराज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आचार्य को रेलवे की पटरी पर बैठे देखा जा सकता है. आचार्य ने पटरी पर ही शिवलिंग को रखा और वहीं जलाभिषेक करने लगे. जैसे ही ये वीडियो सामने आया, लोग इसका विरोध करने लगे. हालांकि, वायरल होते ही आचार्य ने इस वीडियो को लेकर सफाई दी है.
इसलिए उठा विवाद
वायरल हो रहे वीडियो में गंदे और अशुद्ध रेलवे ट्रैक पर ही आचार्य ने शिवलिंग को रख दिया. इसके बाद जलाभिषेक करने लगे. जब ट्रेन की आवाज आई तो अपने साथियों से बातचीत कर उन्होंने अधूरे जलाभिषेक के बीच में ही शिवलिंग को उठा लिया. लोग इसे सनातन धर्म और परंपरा का अपमान बता रहे हैं.
FIRST PUBLISHED : November 2, 2024, 13:07 IST