डाला (गुड्डू तिवारी/राकेश अग्रहरि)
डाला। क्षेत्र में पड़ रही प्रचंड गर्मी के बीच नगरवासियो एवं राहगीरो को पेयजल की समस्या से निजात दिलाने के लिए डाला बाजार के प्रमुख समाज सेवी ने दो सौ लीटर वाले वाटर कूलर की स्थापना कर आमजन को सुविधा प्रदान किया है।जिसका गुरूवार को समाज सेवी राज कुमार जैन एवं इश्वर चन्द जैन द्वारा विधिवत पूजन किया गया।इसके बाद मौके पर मौजूद मुख्यअतिथि डाला सीमेन्ट फैक्ट्री के मानव संसाधन प्रमुख संजीव राजपूत एवं विशिष्ट अतिथि एड़मिन हेड़ सुरक्षा एवं प्रशासन बन्ने सिंह राठौर ने नारियल तोड़ा,जिसके बाद वाटर कूलर को नगरवासियो के हवाले कर दिया गया।मुख्यअतिथि ने कहा कि यह वाटर कूलर इस प्रचंड गर्मी में नगरवासियो समेत राहगीरो के लिए जीवनदायनी साबित होगा।जिसकी लोगो को बहुत ही आवश्यकता थी।उन्होने समाज सेवी राज कुमार जैन के इस सराहनीय कार्य के लिए धन्यवाद दिया और प्रशंसा की।समाज सेवी एंव डाला ब्यापार मंडल अध्यक्ष मुकेश जैन ने कहा कि दो सौ लीटर का यह वाटर कूलर केवल पानी ही नहीं देगा,इससे लोगो को शुद्ध एवं शीतल पेयजल भी प्रदान होगा।पड़ रही प्रचंड गर्मी में इसका लाभ सभी लोग ले सकेगें।यह वाटर कूलर डाला बाजार के बीचो बीच पुलिस चौकी के समीप हनुमान मंदिर के वाराणसी शक्तिनगर मार्ग के किनारे लगा है।जिसका लाभ दूर-दराज आने जाने वाले यात्री भी ले सकेगें।इस अवसर पर दिनेश जैन, संजय मित्तल, मंगल जायसवाल, रिशु जायसवाल, अरूण सिंह, अन्नू गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।