Lucknow News: दिवाली का त्योहार कल यानी बृहस्पतिवार के साथ बीत गया. लेकिन अपने पीछे छोड़ गया धूल, धुएं, धुंध से भरा एक विशाल गुबार. दिवाली पर जलाए गए पटाखे, सुतली बम, स्काई शॉट के द्वारा पैदा हुए धुएं के अंबार ने पर्यावरण को पूरी तरह से अपने आगोश में ले लिया है. आइए जानते हैं डॉक्टर ने इससे बचने के क्या टिप्स सुझाए.
प्रदूषण से बचने के उपाय –
सुषमा हॉस्पिटल में कार्यरत डॉक्टर सर्वेश सोनी ने बताया कि प्रदूषण से बचने के लिए क्या करना चाहिए.
1. एक-दो दिनों तक घर से बाहर कम निकले.
2. मास्क का उपयोग करें और पूरे बदन को ढक कर रखें.
3. आंखों में जलन होने पर मेडिकल स्टोर से खरीदकर आई ड्रॉप को नियमित आंखों में डालें.
4. सांस लेने में अधिक दिक्कत हो रही है, तो डॉक्टर से उचित परामर्श लें.
5. इसके अलावा घर में एयर प्यूरीफायर को ऑन रखें और इंडोर पौधे जैसे कि तुलसी का पौधा, एरिका पॉम, मनी प्लांट आदि पौधे लगाएं, जिससे कि हमारे घर के आसपास की हवा शुद्ध बनी रहे.
आज की दिवाली है पहले से अलग
कवि वीरेंद्र वत्स ने दिवाली और प्रदूषण के मौके पर अपनी पंक्ति सुनाई हुए कहा ‘सीता-राम अयोध्या लौटे, घर-घर आज दीवाली है, राम नाम की ज्योति, जगत की पीड़ा हरने वाली है.’ वो कहते हैं कि आदिकाल में मनाई जाने वाली दिवाली जो जगत की पीड़ा हरने वाली होती थी. वहीं, आज की दिवाली से जगत के लोग कष्ट में हैं. दिवाली पर हुई भयंकर आतिशबाजी से लोगों को सांस लेने में दिक्कत आ रही हैं. यदि हम बात करें लखनऊ के एक्यूआई की तो यह 180 के पार पहुंच चुका है, जो की बेहद खतरनाक स्थिति मानी जाती है. प्रदूषण के स्तर में लगातार वृद्धि होती जा रही है, जिससे लोगों को सांस लेने में कठिनाई और शरीर व आंख में जलन की समस्या आ रही है.
इसे भी पढ़ें – Delhi Air Pollution: खतरनाक! दिवाली के बाद दिल्ली में बढ़ा प्रदूषण, कई इलाको में AQI 600 पार, सतर्क हो जाएं आप
सांस लेने में हो रही है परेशानी
लखनऊ के राजाजीपुरम निवासी मुसाफिर जी बताते हैं कि आज सुबह जब वह मॉर्निंग वॉक पर निकले तो उन्हें कुछ दूर चलने पर ही थकान व सांस लेने में दिक्कत की परेशानी का सामना करना पड़ा. अन्य दिनों में वह तीन से चार किलोमीटर चल लेते थे लेकिन आज एक किलोमीटर चलने के बाद ही वह घर वापस लौट आए.
Tags: Local18, Lucknow news
FIRST PUBLISHED : November 1, 2024, 16:40 IST