म्योरपुर (प्रभात मिश्रा)
म्योरपुर। स्थानीय विकास खंड की परनी और पड़री ग्राम पंचायतों के बीच चल रही सड़क की पेंटिंग के कार्य को घटिया बताते हुए ग्रामीणों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि सड़क मरम्मत कार्य की गुणवत्ता ठीक नहीं की गई तो वह आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।म्योरपुर विकास खंड की परनी और पड़री ग्राम पंचायतों के बीच चल रही सड़क की पेंटिंग के कार्य को घटिया बताते हुए ग्रामीणों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया।प्रदर्शनकारी ग्रामीणों का आरोप था कि हवाई पट्टी मार्ग के आगे दस किमी लंबी सड़क में पेंटिंग में गड्ढों को गिट्टी से भरे बिना पेंटिंग किया जा रहा है।कहा कि अलकतरा का भी कम प्रयोग किया जा रहा है।विरोध कर रहे ग्रामीणों ने प्रदर्शन के दौरान जेई तथा ठेकेदार के खिलाफ नारेबाजी भी की।ग्रामीणों ने बताया की वर्षो से सड़क गड्डे में तब्दील थी, काफी माँग के बाद सड़क मरम्मत कार्य शुरू तो हुआ पर मरम्मत के नाम पर खानापूर्ति हो रहा है।कहा गिट्टी तो कही भक्सी तो कही बिना कुछ डाले ही पेंटिंग किया जा रहा है।गिट्टी में अलकतरा भी मानक के अनुरूप प्रयोग नही किए जाने से सड़क बनते के साथ उखड़ जा रही है।जगह-जगह बने गड्डे को गिट्टी से भरने के बजाय सीधे पेंटिंग करने से सड़क में गड्डे ही रह जा रहे है।मरम्मत के बाद भी सड़क समतल नहीं हो रही है।ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से मानकों की अनदेखी कर सरकार के निर्देश की अवहेलना की जा रही है।प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों में मनोज कुमार, सन्तोष यादव, मोनू, दीनबंधु, चरकू, हरी प्रसाद, लालता, मानमति, छोटकी, संतोष कुमार आदि शामिल रहे।