रेणुकूट (अमिताभ मिश्रा)
रेणुकूट। सीआईएससीई बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परिणाम घोषित हो गया।सोमवार को सीआईएससीई बोर्ड के 10वीं व 12वीं के घोषित नतीजों में नगर में स्थित डी सी लेविस मेमोरियल स्कूल के बच्चों ने अपना परचम लहराया है।जनपद के सीआईएससीई बोर्ड के जनपद में एकमात्र स्कूल डी सी लेविस मेमोरियल स्कूल का कक्षा 10वीं व 12वीं का परिणाम रविवार को जारी कर दिया गया।बोर्ड द्वारा जारी परिणाम में इंटर में विद्यालय का रिजल्ट 98 फीसदी और हाईस्कूल का 100 फीसदी रहा है।विद्यालय की प्रधानाचार्या मिसेज सिमोना ने बताया कि बोर्ड परीक्षा में कक्षा 12 में 116 छात्र शामिल हुए थे और 114 ने परीक्षा में सफलता पाई है।विज्ञान वर्ग के छात्र इशांत मोहन ने 95 प्रतिशत अंक पाकर इंटर में टॉप किया है, वही आलोक रंजन 88 प्रतिशत अंक पाकर दूसरे और रिमझिम मिश्रा ने 86 प्रतिशत अंक पाकर तीसरा स्थान लाया है।वाणिज्य वर्ग में अशिता मल्ल ने 91 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।कक्षा दसवीं में विद्यालय में कुल 162 छात्र शामिल हुए थे जिसमें सभी छात्र सफल रहे, विद्यालय के छात्र प्रशांत कुमार प्रजापति ने 98.2 फ़ीसदी अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है, वहीं शुभम कुमार यादव 96 फीसदी अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे।आदित्य सिंह ने 95.4 फीसदी अंक पाकर तीसरा स्थान पाया।विद्यालय के प्रबंधक जय सिंह डेविड ने बोर्ड परीक्षा में आए शानदार नतीजों पर अध्यापकों, छात्रों व अभिभावकों को बधाई दी है।