रेणुकूट (अमिताभ मिश्रा)
रेणुकूट। सोमवार को घोषित आईसीएसई बोर्ड के नतीजे में नगर के डीसी लेविस मेमोरियल स्कूल में पढ़ने वाले दसवीं के छात्र प्रशांत कुमार प्रजापति ने 98.2 फीसदी अंकों के साथ पूरे जिले में पहला स्थान पाया है, प्रशांत का कहना है कि वह बड़ा होकर इंजीनियर बनना चाहता है उसके पिता राम सजीवन प्रजापति हिंडाल्को में नौकरी करते हैं और मां आशा देवी गृहिणी है। प्रशांत का कहना है कि वह प्रतिदिन 8 से 9 घंटे पढ़ाई करता है। 12वीं के टॉपर इशांत मोहन चिकित्सक बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं,इशांत ने बताया कि उसने दसवीं में भी जिले में टॉप किया था फिलहाल इशांत नीट की तैयारी कर रहा है। इशांत के पिता शैलेश मोहन सरकारी अध्यापक हैं और मां अंजू गुप्ता गृहिणी हैं। इशांत के बड़े पिता कमलेश मोहन दुद्धी के नगर पंचायत अध्यक्ष है।