डाला (गुड्डू तिवारी/राकेश अग्रहरि)
डाला। तेलगुड़वा-कोटा मार्ग पर सोमवार को अल सुबह घर से टहलने निकली महिला हाईवा के धक्के से गंभीर रूप से घायल हो गई।जिसे जिला अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।घटना में साथ चल रही मृतका की नातिन गंभीर रूप से घायल हो गई।घटना से लोगो में जबर्दस्त आक्रोष है।घटना के सम्बंध में बताया गया कि तेलगुड़वा-कोन मार्ग पर स्थित कोटा खास गाँव की महिलाए अल सुबह मार्ग के किनारे टहलकर अपने घर की ओर वापस जा रही थी।घर से लगभग पचास मीटर की दूरी पर महिला पहुँची ही थी कि पीछे से तेज गति में आ रही हाईबा ने धक्का मार दिया।इस घटना में हिरावती देवी (72) पत्नी मथुरा प्रसाद निवासी कोटा एवं साथ चल रही उसकी नातिन निशा कुमारी (16) पुत्री सुरेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गई।जिसे आनन फानन में दोनो को जिला अस्पताल ले जाया गया।जहाँ पहुँचते ही हिरावती देवी को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल निशा कुमारी जिला अस्पताल में भर्ती है।जो कक्षा ग्यारह (11) की छात्रा है।पुलिस ने घटना में सामिल हाईबा को पकड़ लिया है।घटना से आक्रोषित लोगो ने मार्ग पर आबादी वाले क्षेत्रो में जगह जगह ब्रेकर बनाए जाने की मांग करते हुए कहा कि नियमो को ताक पर रखकर बालू लोड़ गाड़ी हो या बालू लोड़ करने जा रही गाड़िया बेलगाम मार्ग पर दौड़ रही हैं।जिनपर शासन प्रशासन की नजर जरा भी नहीं है।गाड़ियो के घोर लापर्वाही के कारण ही दुर्घटनाए हो रही हैं।