चोपन (मनोज चौबे)
चोपन। पुलिस अधीक्षक डा० यशवीर सिंह के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक चोपन के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना चोपन पुलिस द्वारा बीते शुक्रवार को शाम करीब 20.30 बजे रेलवे क्रासिंग चोपन के पास से अभियुक्त पप्पू पटेल पुत्र लक्षनधारी पटेल निवासी काली मंदिर निरंकारी भवन के पास बस स्टैण्ड शक्तिनगर थाना शक्तिनगर जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से पहने हुए पैन्ट के दाहिने कमर के फेटे से खोसा हुआ 01 अदद देशी तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।अभियुक्त को अन्तर्गत धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर अभियोग पंजीकृत कर चालान कर दिया गया।पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी है।गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी चोपन विश्वनाथ प्रताप सिंह, वरि0उ0नि0 ओमप्रकाश नारायण सिंह, हे0का0 रूद्रकान्त यादव, का0 सुनील कुमार यादव थाना चोपन जनपद सोनभद्र शामिल रहे।