ऐप पर पढ़ें
CG vyapam entrance exam 2024 dates : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने विभिन्न कोर्सेज की प्रवेश परीक्षाओं की तारीखों में फिर से बदलाव किया गया। 15 दिन पहले व्यापम ने लोकसभा चुनाव की तिथियों से टकराव के कारण तारीखों में तब्दीली की गई थी। इस बार केंद्रीय स्तर की परीक्षाओं की तारीखें से टकराव के चलते ये परिवर्तन किया गया है। पूर्व में मंडल द्वारा तय की गई आधी से अधिक परीक्षाओं की तिथियां बदली गई थीं। बीएससी नर्सिग, पोस्ट बेसिक नरि एमएससी नर्सिंग और पीएटी सहित कुछ परीक्षा की तिथियों में बदलाव किया गया है। पीएटी का आयोजन पूर्व में 16 जून को किया जाना था। इसके साथ ही पीव्हीपीटी, बीएससी कृषि, बीएससी उद्यानिकी, पशुपालन में डिप्लोमा और मातस्थिकी विज्ञान में डिप्लोमा के लिए भी प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन 16 जून को होना था। अब ये सभी परीक्षाएं 9 जून को होंगी। बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक नर्सिग, एमएससी नर्सिंग के प्रवेश परीक्षाएं अब 14 जुलाई को होगी।
पीएटी/ पीवीपीटी 24 , बीएससी कृषि, बीएससी उद्यानिकी, पशुपालन में डिप्लोमा, मात्स्यिकी विज्ञान में डिप्लोमा – 9 जून 2024
प्री BA बी एड/Bsc बीएड प्रवेश परीक्षा – 9 जून 2024
PET इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (बीई, बीटेक) 13 जून 2024 को
प्री एमसीए एमसीए 24 – 13 जून 2024
पी पीएचटी 24 , बीफार्मेसी, डी फार्मा – 13 जून 2024
पीपीटी पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा 23 जून को
TET शिक्षक पात्रता परीक्षा 23 जून को
प्री बी एड/प्री डी एल एड प्रवेश परीक्षा – 30 जून 2024 को परीक्षा
बी एस सी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा – 14 जुलाई 2024 को परीक्षा
पोस्ट बेसिक नर्सिंग – 14 जुलाई 2024 को परीक्षा
एमएससी नर्सिंग – 14 जुलाई 2024 को परीक्षा